नई दिल्ली: केंद्रीय विद्यालय संगठन, दिल्ली संभाग द्वारा आयोजित 53वीं संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता में पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय नरेला के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 स्वर्ण, 10 रजत और 9 कांस्य सहित कुल 29 पदक जीते। हाल ही में स्थानांतरित होकर विद्यालय से जुड़े प्राचार्य नीरज कुमार त्यागी ने पदक विजेताओं की सराहना करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया। केवी, नरेला के खेल प्रशिक्षक सुमित कुमार वत्स ने बताया कि खेल-कूद केन्द्रीय विद्यालय में पाठ्यक्रम का अभिन्न हिस्सा है। हमारे विद्यार्थियों और शिक्षकों की टीम ने राजकुमार (प्र०स्ना०शि० शारीरिक एवं स्वास्थ्य शिक्षा) के नेतृत्व और कुशल मार्गदर्शन में कड़ी मेहनत की है। जिसका परिणाम मेडल के रूप में देखा जा सकता है।