54वीं केवीएस क्षेत्रीय तैराकी एवं गोताखोरी खेल (बालिका) प्रतियोगिता 2025 शुरू

संवाददाता
नई दिल्ली: 54वीं केवीएस क्षेत्रीय तैराकी एवं गोताखोरी खेल बालिका (अंडर-14, 17 व 19 आयु वर्ग) प्रतियोगिता 2025 मंगलवार को केन्द्रीय विद्यालय एन्ड्रयूज गंज में शुरू हुई। तीन जुलाई तक चलने वाली तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता का उद्घाटन केन्द्रीय विद्यालय एन्ड्रयूज गंज की उप-प्राचार्य श्रीमती रितु शर्मा ने किया। इस दौरान क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा प्रतिनियुक्त तकनीकी विशेषज्ञ मयंक अग्रवाल (पी.एण्ड.एच.ई.), श्रीमती रुचि एवं सुश्री रोमा मौजूद थे।
प्रतियोगिता के पहले दिन कुल 18 स्पर्धाओं में से 14 पूर्ण हो सकीं, क्योंकि इस बार तुलनात्मक रूप से बालिकाओं की संख्या कम नजर आई। इस प्रतियोगिता में केवीएस दिल्ली क्षेत्र के 16 विद्यालय भाग ले रहे। केन्द्रीय विद्यालय एन्ड्रयूज गंज में संचालित होने वाले पैसिफिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निदेशक जतिन कथूरिया ने पूरा सहयोग किया।