59वीं दिल्ली राज्य सब-जूनियर और जूनियर तैराकी चैंपियनशिप में विजेता बना दिल्ली देहात स्विमिंग क्लब

- बालिका वर्ग में ईस्ट दिल्ली स्विमिंग एसोसिएशन (166) की टीम ने बाजी मारी और बालक वर्ग का टीम खिताब मॉडर्न स्कूल बाराखंबा (146) के नाम रहा
- बालक वर्ग की व्यक्तिगत चैंपियनशिप विराट (ग्रुप-3), एरोन इमैनुअल (ग्रुप-2) और अर्णव त्यागी एवं युवराज (ग्रुप-1 में संयुक्त रूप से) ने जीती
- बालिका वर्ग की व्यक्तिगत चैंपियनशिप मारया सिंह (ग्रुप-3), सेहर पुरी व सौम्य सचदेवा (ग्रुप-2 में संयुक्त रूप से) और तितिक्षा रावत (ग्रुप-1) ने अपने नाम की
- युवराज सिंह ने 200 मीटर बालक अंडर-17 फ्री-स्टाइल स्पर्धा में नया मीट रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड जीता
संवाददाता
नई दिल्ली, 7 जुलाई 2025: दिल्ली देहात स्विमिंग क्लब (335 अंक) ने 59वीं दिल्ली राज्य सब-जूनियर और जूनियर एक्वाटिक चैंपियनशिप में ओवरऑल टीम खिताब जीत लिया है जबकि बालिका वर्ग में ईस्ट दिल्ली स्विमिंग एसोसिएशन (166) की टीम ने बाजी मारी और बालक वर्ग का टीम खिताब मॉडर्न स्कूल बाराखंबा (146) के नाम रहा। बालक वर्ग की व्यक्तिगत चैंपियनशिप विराट (ग्रुप-3, 35 अंक, दिल्ली स्कूल स्पोर्ट्स), एरोन इमैनुअल (ग्रुप-2, 33 अंक) और अर्णव त्यागी एवं युवराज (ग्रुप-1 में संयुक्त रूप से, 33 अंक) ने जीती। बालिका वर्ग की व्यक्तिगत चैंपियनशिप मारया सिंह (ग्रुप-3, 35 अंक, बीबी पीतम पुरा), सेहर पुरी व सौम्य सचदेवा (ग्रुप-2 में संयुक्त रूप से, 33 अंक) और तितिक्षा रावत (ग्रुप-1, 33 अंक, शाहदरा डिस्ट्रिक्ट स्विमिंग एसोसिएशन) ने अपने नाम की। दिल्ली स्विमिंग एसोसिएशन को संभाल रही एडहॉक कमेटी के चेयरमैन स्क्वाड्रन लीडर (रिटा.) एसआर साहू, सदस्य विजय कुमार, पंजाब स्विमिंग एसोसिएशन के सीईओ बलराज शर्मा, एसपीएम स्विमिंग पूल कॉम्प्लैक्स के एडमिनिस्ट्रेटर व वरिष्ठ कोच संजय बिष्ट और स्विमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष राजकुमार ने विजेताओं को टीम एवं व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किए।
200 मीटर बालक अंडर-17 फ्री-स्टाइल स्पर्धा में युवराज सिंह ने 2:02.24 समय के साथ नया मीट रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड जीता। उन्होंने इस चैंपियनशिप में दूसरी बार मीट रिकॉर्ड बनाया। राइयान राजीब को दूसरा और वंश सुहाग को तीसरा स्थान मिला। इस स्पर्धा के बालिका वर्ग में तितिक्षा रावत ने 2:17.55 समय के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया। अनन्या रावत दूसरे और एल्मास अरोड़ा तीसरे स्थान पर रहीं।
100 मीटर बालिका अंडर-17 बटरफ्लाई स्पर्धा का गोल्ड खुशी भट्ट (1:10.19) ने जीता। यजुशी दहिया और एल्मास अरोड़ा क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं। 200 मीटर बालिका अंडर-14 फ्री-स्टाइल स्पर्धा में नुपूर पाठक पाठक पहले (2:25.80), संदीप्नी मिश्रा दूसरे और अवनी रामचंदानी तीसरे स्थान पर रहीं। बालक वर्ग का गोल्ड देव वत्स ने जीता जबकि सम्राज राठी को दूसरा और तेजस गुहा को तीसरा स्थान मिला। 50 मीटर बालिका अंडर-17 फ्री-स्टाइल स्पर्धा में तितिक्षा रावत (27.77) ने खुशी भट्ट (29.31 सेकेंड) को पछाड़कर स्वर्ण पदक जीता। अनन्या चौहान ने कांसा जीता।
50 मीटर बालक अंडर-17 फ्री-स्टाइल स्पर्धा में राइयान राजीब को (25.04) गोल्ड मिला जबकि रेहान सेजवाल ने रजत और यशंक महावाल ने कांसा जीता। 50 मीटर बालक अंडर-14 फ्री-स्टाइल स्पर्धा में आरोन इमैनुअल (27.47) ने गोल्ड जीता। सूर्याभान महावाल और हर्षित डेढा को क्रमश: रजत व कांस्य पदक मिला। इस स्पर्धा के बालिका वर्ग में सौम्य सचदेवा (29.75) गोल्ड जीती जबकि नुपूर पाठक ने रजत और संदीप्नी मिश्रा ने कांस्य जीता। 100 मीटर बालिका अंडर-14 बटरफ्लाई स्पर्धा में सौम्य सचदेवा (21:12.26) सबसे आगे रही जबकि याध्वी नेगी दूसरे और अमीरा सिंघल तीसरे स्थान पर रही।
- ग्रुप चैंपियनशिप:-
- बालिका ग्रुप-1 शाहदरा डिस्ट्रिक्ट स्विमिंग एसोसिएशन (117 अंक)
- बालिका ग्रुप-2 ईस्ट दिल्ली स्विमिंग एसोसिएशन (123 अंक)
- बालिका ग्रुप-3 साउथ दिल्ली स्विमिंग एसोसिएशन (83)
- बालक ग्रुप-1 एलीट स्विमिंग एकेडमी (114 अंक)
- बालक ग्रुप-2 बिरला विद्या निकेतन (72 अंक)
- बालक ग्रुप-3 सेंट्रल दिल्ली स्विमिंग एसोसिएशन (68 अंक)

वरिष्ठ पत्रकार