August 12, 2025

sajwansports

sajwansports पर पड़े latest sports news, India vs England test series news, local sports and special featured clean bold article.

64वां सुब्रतो कप में उतरेंगी चार अंतरराष्ट्रीय समेत टीमों समेत 106 टीमें

  • टूर्नामेंट 19 अगस्त से शुरू होगा, जिसमें तीन वर्गों जूनियर बॉयज, जूनियर गर्ल्स और सबजूनियर बॉयज के मुकाबले खेले जाएंगे
  • टूर्नामेंट के मुकाबले दिल्ली/एनसीआर और बेंगलुरू में खेले जाएंगे इंडियन टाइगर एंड टाइग्रेस कैंपेन के तहत स्काउटिंग राउंड से सात खिलाड़ियों का चयन जर्मनी में उन्नत फुटबॉल प्रशिक्षण के लिए किया जाएगा

संवाददाता

नई दिल्ली, 12 अगस्त 2025: चार अंतरराष्ट्रीय टीमों समेत कुल 106 टीमें इस बार प्रतिष्ठित सुब्रतो कप अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट के 64वां संस्करण में शिकरत करेंगी। यह टूर्नामेंट 19 अगस्त से 25 सितंबर तक नईदिल्ली-एनसीआर और बेंगलुरू में आयोजित होगा, जिसमें तीन वर्गों जूनियर बॉयज, जूनियर गर्ल्स और सब-जूनियर बॉयज में खिलाड़ी खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। इसकी आधिकारिक घोषणा राजधानी दिल्ली स्थित आकाश ऑफिसर मेस में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई, जिसमें एयर ऑफिसर-इन-चार्ज एडमिनिस्ट्रेशन एवं सुब्रतो मुखर्जी स्पोर्ट्स एजुकेशन सोसाइटी (एसएमएसईएस) के वाइस चेयरमैन एयर मार्शल एस. शिवकुमार वीएसएम, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। भारतीय फुटबॉलर डालिमा छिब्बर ने विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

   सुब्रतो मुखर्जी स्पोर्ट्स एजुकेशन सोसाइटी एयर फोर्स स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के तत्वावधान में इस टूर्नामेंट का आयोजन करती है। टूर्नामेंट का पहला संस्करण 1960 में आयोजित हुआ था और इस का नाम एयर मार्शल सुब्रतो मुखर्जी के नाम पर रखा गया, जिन्होंने फुटबॉल को ग्रासरूट लेवल पर बढ़ावा देने के उद्देश्य से इसकी कल्पना की थी। टूर्नामेंट की शुरुआत 19 अगस्त को नई दिल्ली-एनसीआर में जूनियर गर्ल्स (अंडर-17) वर्ग से होगी। सब-जूनियर बॉयज (अंडर-15) वर्ग का आयोजन 2 सितंबर से बेंगलुरू में होगा, जबकि अंतिम चरण — जूनियर बॉयज (अंडर-17) वर्ग — 16 सितंबर से नई दिल्ली-एनसीआर में शुरू होगा।

   एयर मार्शल एस. शिवकुमार वीएसएम ने इस अवसर पर कहा, “भारतीय वायुसेना और एसएमएसईएस हर साल इस टूर्नामेंट को और बड़ा व बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, ताकि युवा खिलाड़ियों को अपने करियर में आगे बढ़ने का मंच मिले। मैं टूर्नामेंट में क्वालिफाई करने वाली सभी टीमों को बधाई देता हूं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। वे खेल की सच्ची भावना के साथ खेलें।”

   डालिमा छिब्बर ने कहा, “2011 में पहली बार आयोजित महिला अंडर-17 टूर्नामेंट से मेरी यात्रा की शुरुआत हुई थी और अब एक बार फिर से सुब्रतो कप में लौटना मेरे लिए सम्मान की बात है। यह टूर्नामेंट उन युवा लड़कों और लड़कियों को पंख देता है जिनके सपने स्कूल स्तर से शुरू होते हैं और उन्हें अपना प्रतिभा दिखाने का आत्मविश्वास और अवसर प्रदान करता है। यहां से कई खिलाड़ी राष्ट्रीय टीमों में शामिल हुए हैं और मैं आशा करती हूं कि हम सभी इस टूर्नामेंट को देश में खेल के उत्थान के लिए समर्थन दे सकें।” इंडियन टाइगर एंड टाइग्रेस कैंपेन के तहत स्काउटिंग राउंड से सात खिलाड़ियों का चयन जर्मनी में उन्नत फुटबॉल प्रशिक्षण के लिए किया जाएगा।

   दिल्ली/एनसीआर में अम्बेडकर स्टेडियम, तेजस फुटबॉल ग्राउंड, सुब्रतो पार्क फुटबॉल ग्राउंड और पिंटो पार्क फुटबॉल ग्राउंड में मैच खेले जाएंगे। बेंगलुरु में मैच एयर फोर्स स्कूल, जलाहल्ली; एयर फोर्स स्कूल, येलहंका; और एचक्यू ट्रेनिंग कमांड फुटबॉल ग्राउंड में होंगे। कुल 106 टीमें तीनों वर्गों में राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों एवं देश के विभिन्न शैक्षिक संस्थानों का प्रतिनिधित्व करेंगी, साथ ही चार विदेशी देशों की टीमें भी भाग लेंगी। सभी वर्गों में कुल 200 से अधिक मैच खेले जाने का कार्यक्रम है। सभी टीमों के बीच निष्पक्ष खेल सुनिश्चित करने के लिए सब-जूनियर बॉयज वर्ग में आयु-निर्धारण परीक्षण (एज डिटरमिनेशन टेस्ट) बेंगलुरू में आयोजित किया जाएगा।

   63वें संस्करण में, जूनियर बॉयज वर्ग का खिताब टीजी इंग्लिश स्कूल, बिष्णुपुर, मणिपुर ने जीता था। जूनियर गर्ल्स वर्ग में मदर इंटरनेशनल स्कूल, रांची, झारखंड ने अपना खिताब बरकरार रखा। सब-जूनियर बॉयज वर्ग का खिताब नोंगिरी प्रिस्बिटेरियन सेकेंडरी स्कूल, मेघालय ने बेंगलुरू में अपने नाम किया था।

कार्यक्रम

  • जूनियर गर्ल्स (U-17): 19 अगस्त – 28 अगस्त
  • सब-जूनियर बॉयज (U-15): 2 सितंबर – 11 सितंबर
  • जूनियर बॉयज (U-17): 16 सितंबर – 25 सितंबर

समारोह

  • उद्घाटन समारोह: 19 अगस्त 2025
  • फाइनल (जूनियर गर्ल्स U-17): 28 अगस्त 2025
  • फाइनल (सब-जूनियर बॉयज U-15): 11 सितंबर 2025
  • समापन समारोह एवं फाइनल (जूनियर बॉयज U-17): 25 सितंबर 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *