- पी एस फाउंडेशन ने गोल्डन हॉक्स को 27 रन से हरा दिया
- शिवम गुप्ता (88 गेंदों में 4×10, 6×6, 116 रन) को मैन ऑफ द मैच अवार्ड जीजी दत्त सोसाइटी के सचिव वेद प्रकाश सरीन और आयोजन सचिव गौरव सरीन ने प्रदान किया
संवाददाता
नई दिल्ली। शिवम गुप्ता के शतक की बदौलत पी एस फाउंडेशन ने 49वें गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 (रजि.) में जीत हासिल की है। बुधवार को सेंट स्टीफन कॉलेज मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में पी एस फाउंडेशन ने गोल्डन हॉक्स को 27 रन से हरा दिया। पी एस फाउंडेशन के बल्लेबाज शिवम गुप्ता (88 गेंदों में 4×10, 6×6, 116 रन) को शानदार शतक के लिए मैन ऑफ द मैच अवार्ड जीजी दत्त सोसाइटी के सचिव वेद प्रकाश सरीन और आयोजन सचिव गौरव सरीन ने प्रदान किया।
बुधवार को सेंट स्टीफन कॉलेज मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में गोल्डन हॉक्स के कप्तान वैभव शर्मा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। लिहाजा, पी एस फाउंडेशन ने 40 ओवर में आठ विकेट पर 298 रन बनाए। पी एस फाउंडेशन की ओर से शिवम गुप्ता (88 गेंदों में 4×10, 6×6, 116 रन) ने शतकीय पारी खेली। कुणाल (68 गेंदों में 67) और दीपेश नैलवाल (24 गेंदों में 31) ने उपयोगी पारियां खेलकर शिवम का अच्छा साथ दिया। गोल्डन हॉक्स की ओर से हर्ष सोनी (3/44), मोहम्मद शुएब (2/71), कुणाल शर्मा (1/53) और ध्रुव (1/56) सफल गेंदबाज रहे।
जवाब में गोल्डन हॉक्स की टीम 40 ओवर में आठ विकेट पर 271 रन बना पाई और मैच 27 रन से हार गई। ईशान (58 गेंदों में 74) और वैभव शर्मा (67 गेंदों में 74) ने अर्धशतकीय पारियां जरूर खेलीं लेकिन दोनों के आउट होने के बाद गोल्डन हॉक्स की पारी लड़खड़ा गई। दोनों के पवेलियन लौटने के बाद अरोरा (41 गेंदों में 34 नाबाद) ने अंत तक संघर्ष किया लेकिन टीम को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा सके। पी एस फाउंडेशन की तरफ से रोहित यादव (2/45) और आशीष कुमार मीणा (2/46) को दो-दो विकेट मिले जबकि रोहन रावत (1/33), तरुण कौशिक (1/38), कप्तान प्रवीण जाखड़ (1/51) और निखिल सांगवान (1/53) ने एक-एक विकेट हासिल किया।
संक्षिप्त स्कोर – पी एस फाउंडेशन 40 ओवर में आठ विकेट पर 298 रन (शिवम गुप्ता 116, कुणाल 67, दीपेश नैलवाल 31, तरुण कौशिक 26, जयवीर 23 नाबाद, हर्ष सोनी 3/44, मोहम्मद शुएब 2/71, कुणाल शर्मा 1/53, ध्रुव 1/56)। गोल्डन हॉक्स 40 ओवर में आठ विकेट पर 271 रन (ईशान 74, वैभव शर्मा 74, करन अरोड़ा 34 नाबाद, संचित बत्रा 30, हर्ष बिधुड़ी 25, रोहित यादव 2/45, आशीष कुमार मीणा 2/46, रोहन रावत 1/33, तरुण कौशिक 1/38, कप्तान प्रवीण जाखड़ 1/51, निखिल सांगवान 1/53)।