- एल बी शास्त्री क्रिकेट अकादमी ने कोलाज स्पोर्ट्स क्लब को आठ विकेट से हराया
- कुमार कार्तिकेय (3/27) को मैन ऑफ द मैच अवार्ड टूर्नामेंट के मुख्य संचालक विकास कत्याल ने प्रदान किया
संवाददाता
नई दिल्ली। एल बी शास्त्री क्रिकेट अकादमी ने 49वें गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 (रजि.) के सेमीफाइनल दौर में प्रवेश कर लिया है। शुक्रवार को सेंट स्टीफन कॉलेज मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में एल बी शास्त्री क्रिकेट अकादमी ने कोलाज स्पोर्ट्स क्लब को आठ विकेट से हरा दिया। एल बी शास्त्री क्रिकेट अकादमी के गेंदबाज कुमार कार्तिकेय (3/27) को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच अवार्ड टूर्नामेंट के मुख्य संचालक विकास कत्याल ने प्रदान किया।
शुक्रवार को सेंट स्टीफन कॉलेज मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में एल बी शास्त्री क्रिकेट अकादमी के कप्तान अर्णव बुग्गा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। लिहाजा, कोलाज स्पोर्ट्स क्लब 27.2 ओवर में 137 रनों के मामूली स्कोर पर ऑलआउट हो गई। कोलाज स्पोर्ट्स क्लब की शुरुआत खराब रही और उसके विकेट नियमित अंतराल में गिरते रहे। हालांकि एकांश डोभाल (19 गेंदों में 44), रोहन राठी (69 गेंदों में 37) और मनीष सहरावत (27 गेंदों में 22) ने टीम को संभालने की कोशिश जरूर की लेकिन एल बी शास्त्री क्रिकेट अकादमी के गेंदबाजों कुमार कार्तिकेय (3/27), यथार्थ सिंह (3/48), प्रियांश आर्य (2/38) की शानदार गेंदबाजी के आगे टीम के अन्य बल्लेबाज विकेट पर टिक नहीं पाए।
जवाब में एल बी शास्त्री क्रिकेट अकादमी ने 12.1 ओवर में दो विकेट पर 138 रन बनाकर मैच आठ विकेट से जीत लिया। एल बी शास्त्री को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए लक्ष्य 16.5 ओवर में बनाने थे, जिस पर ओपनर हितेन दलाल (27 गेंदों में 4×9, 6×3, 59 रन) और अर्णव बुग्गा (29 गेंदों में 4×3, 6×4, 50 रन नाबाद) ने तेज-तर्रार अर्धशतकीय पारी खेली और अपनी टीम को नॉकआउट दौर में पहुंचाया। कोलाज स्पोर्ट्स क्लब की ओर से मनीष सहरावत (1/39) और विजन पांचाल (1/43) को एक-एक विकेट मिला।
संक्षिप्त स्कोर – कोलाज स्पोर्ट्स क्लब 27.2 ओवर में 137 रन पर ऑलआउट (एकांश डोभाल 44, रोहन राठी 37, मनीष सहरावत 22), कुमार कार्तिकेय 3/27, यथार्थ सिंह 3/48, प्रियांश आर्य 2/38)। एल बी शास्त्री क्रिकेट अकादमी 12.1 ओवर में दो विकेट पर 138 रन (हितेन दलाल 59, अर्णव बुग्गा 50 नाबाद, मनीष सहरावत 1/39, विजन पांचाल 1/43)।