- फ्रंटियर एफसी ने ईमी हीरोज को 3-2 से पराजित किया
- कॉलेजियंस एफसी ने विक्ट्री एफसी को 1-0 से परास्त किया
संवाददाता
लम्बी सीटी से ठीक पहले जमाए कप्तान शपोरजी के शानदार गोल से फ्रंटियर एफसी ने ईमी हीरोज को 3-2 से पराजित कर डीएसए ए डिवीजन लीग में महत्वपूर्ण जीत दर्ज की। नई दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए बेहद रोमांचक मुकाबले में ईमी के गोल किपगेन और अखिलेश देवरानी ने किए। शपोरजी के विजयी गोल के अलावा फ्रंटियर की जीत का आकर्षण डेविड मोटला के दो गोल रहे।
एक अन्य मैच में कॉलेजियंस एफसी ने गौरव लाल के दर्शनीय गोल से विक्ट्री एफसी को 1-0 से परास्त कर पूरे अंक अर्जित किए। उधर, नेहरू स्टेडियम मैदान पर खेले गए सीनियर डिवीजन मुकाबले में भारतीय वायुसेना ने कीमा के दो गोलों से अजमल एफसी को 3-0 से पराजित किया। एक गोल यश लाल ने किया। दोनों टीमें पहले ही खिताबी दौड़ से बाहर हो चुकी हैं।