विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव अब स्वस्थ हैं और उन्हें रविवार को दिल्ली के अस्पताल से छुट्टी मिल गई। कपिल को गुरुवार देर रात को सीने में दर्द की शिकायत के बाद फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट के आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया गया था जहां उनकी एंजियोप्लास्टी सर्जरी की गयी। उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
अस्पताल ने बयान जारी कर कहा, “ कपिल को आज दोपहर बाद छुट्टी दे दी गई। वह स्वस्थ हो रहे हैं और जल्द ही पहले जैसी अपनी दैनिक गतिविधि फिर से शुरू कर सकते हैं। डॉ अतुल माथुर नियमित तौर पर उनके स्वास्थ्य की निगरानी करते रहेंगे।”
कपिल ने इससे पहले अपनी सेहत के बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट कर कहा था, “आप सभी के प्यार और शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं आप सभी का मेरी सेहत के लिए प्रार्थना करने के लिए आभारी हूं। मैं अब स्वस्थ हो रहा हूं।” कपिल के प्रशंसकों ने उनके स्वस्थ होने की प्रार्थना की थी।
भारत ने कपिल की कप्तानी में 1983 में पहली बार वर्ल्ड कप जीता था। कपिल ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 131 टेस्ट और 225 वनडे मैच खेले। उनके नाम टेस्ट में 5000 से अधिक रन और 400 से अधिक विकेट दर्ज हैं। वनडे करियर में उन्होंने 3783 रन बनाने के साथ 253 विकेट लिये हैं।