- प्लेयर्स अकादमी ने डीसी बाल भवन क्रिकेट अकादमी को सात विकेट से पराजित किया
- जयंत (92 गेंदों में 4×8, 6×11, 155 रन नाबाद) को मैन ऑफ द मैच अवार्ड जीजी दत्त सोसाइटी के कोषाध्यक्ष मुकुल शर्मा ने प्रदान किया
संवाददाता
नई दिल्ली। जयंत और अवनीश सुधा के शतकों की बदौलत प्लेयर्स अकादमी ने शानदार जीत दर्ज करके 49वें गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 (रजि.) में सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। मंगलवार को सेंट स्टीफन कॉलेज मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में प्लेयर्स अकादमी ने डीसी बाल भवन क्रिकेट अकादमी को सात विकेट से हरा दिया। प्लेयर्स अकादमी के बल्लेबाज जयंत (92 गेंदों में 4×8, 6×11, 155 रन नाबाद) को अविजित शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच अवार्ड जीजी दत्त सोसाइटी के कोषाध्यक्ष मुकुल शर्मा ने प्रदान किया।
मंगलवार को सेंट स्टीफन कॉलेज मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में प्लेयर्स अकादमी के कप्तान मनजीत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। लिहाजा, डीसी बाल भवन क्रिकेट अकादमी ने 40 ओवर में आठ विकेट पर 312 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। डीसी बाल भवन क्रिकेट अकादमी की ओर से यश धुल (45 गेंदों में 69) और अर्जुन रपड़िया (30 गेंदों में 68) ने अर्धशतकीय पारी खेली जबकि ध्रुव सिंह (61 गेंदों में 46), शिवांक वशिष्ठ (16 गेंदों में 27) और अर्पित राणा (16 गेंदों में 24) ने उपयोगी योगदान दिया। प्लेयर्स अकादमी के लिए राजन जैसवाल (3/41), जसमीत जैन (2/71), अवनीश सुधा (1/42) और एचजी (1/74) ने विकेट हासिल किए।
जवाब में प्लेयर्स अकादमी ने 37 ओवर में तीन विकेट पर 315 रन बनाकर मैच सात विकेट से जीत लिया। जयंत (92 गेंदों में 4×8, 6×11, 155 रन नाबाद) और अवनीश सुधा (96 गेंदों में 4×10, 6×1, 106 रन) ने शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम की जीत तय कर दी। इन बल्लेबाजों ने बाल भवन के गेंदबाजों की एक ना चलने दी और तीसरे विकेट के लिए 251 रनों की साझेदारी कर डाली। ओपनर स्वास्तिक चिकारा (19 गेंदों में 21) ने भी महत्वपूर्ण योगदान किया। डीसी बाल भवन क्रिकेट अकादमी की ओर से अर्जुन रपड़िया (2/52) ने दो विकेट चटकाए जबकि दिग्वेश (1/48) को एक विकेट मिला।
संक्षिप्त स्कोर – डीसी बाल भवन क्रिकेट अकादमी 40 ओवर में आठ विकेट पर 312 रन (यश धुल 69, अर्जुन रपड़िया 68, ध्रुव सिंह 46, अमन जैनवाल 28, शिवांक वशिष्ठ 27, अर्पित राणा 24, राजन जैसवाल 3/41, जसमीत जैन 2/71, अवनीश सुधा 1/42, एचजी 1/74)। प्लेयर्स अकादमी 37 ओवर में तीन विकेट पर 315 रन (जयंत 155 नाबाद, अवनीश सुधा 106, स्वास्तिक चिकारा 21, अर्जुन रपड़िया 2/52, दिग्वेश 1/48)।