- ईमी हीरोज ने विक्ट्री एफसी को 6-0 से रौंद डाला
- गुड विल एफसी ने हॉप्स एफसी को 2-1 से हराया
संवाददाता
मोहम्मद अयमान बिन के दो दर्शनीय गोलों की मदद से गुड विल एफसी ने हॉप्स एफसी को 2-1 से हराकर डीएसए ‘ए’ डिवीजन लीग में संघर्षपूर्ण जीत दर्ज की। एक अन्य मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच आशुतोष थपलियाल के चार शानदार गोलों की मदद से ईमी हीरोज ने विक्ट्री एफसी को 6-0 से रौंद डाला। ईमी हीरोज के अन्य दो गोल ऐन गंबोई और राहुल ने बांटे।
मंगलवार को नई दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए मजबूत प्रतिद्वंद्वी के विरुद्ध विक्ट्री की रक्षा पंक्ति दूसरे हाफ में टूट गई जिसका फायदा उठाकर थपलियाल ने तिकड़ी सहित चार गोल जड़ दिए। चार मैचों में चौथी हार के साथ विक्ट्री अपने ग्रुप में निचले पाएदान पर है। पिछले कुछ मुकाबलों में कड़ा संघर्ष करने वाली विक्ट्री को आज के परिणाम के बाद पहली जीत की तलाश है।