- नॉर्दन यूनाइटेड एफसी ने फ्रंटियर फुटबॉल क्लब को 1-0 से हराकर पूरे अंक अर्जित किए
- गढ़वाल यूनाइटेड एफसी ने पश्चिम हीरोज पर 3-1 की जीत दर्ज की
संवाददाता
नॉर्दन यूनाइटेड एफसी और गढ़वाल यूनाइटेड एफसी ने डीएसए ‘ए’ डिवीजन लीग में जीत दर्ज की। मिलिंद नेगी के दर्शनीय गोल से नॉर्दन यूनाइटेड एफसी ने फ्रंटियर फुटबॉल क्लब को 1-0 से हराकर पूरे अंक अर्जित किए। मिलिंद को प्लेयर ऑफ द मैच आंका गया। गुरुवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पर खेले गए एक अन्य मैच में गढ़वाल यूनाइटेड एफसी ने पश्चिम हीरोज पर 3-1 की जीत दर्ज की। विजेता की जीत में प्लेयर ऑफ द मैच सिद्धार्थ खीची ने दो गोल जमाए। सिद्धार्थ को डीएसए के वरिष्ठतम अधिकारी नरेंद्र भाटिया ने पुरस्कृत किया। पराजित टीम का गोल सोहंगपाम हंग्शी ने किया। गढ़वाल की जीत में पश्चिम हीरोज के पुकाल दुलग के आत्मघाती गोल का भी योगदान रहा।
नॉर्दन यूनाइटेड की जीत का आकर्षण हेमंत के क्रॉस पर बदलू खिलाड़ी मिलिंद द्वारा जमाया गया गोल था। इस जीत के साथ विजेता टीम ने पूल बी में चार मैचों में 6 अंक जुटा लिए हैं। पराजित फ्रंटियर भी अंकों के आंकड़े में विजेता की बराबरी पर है। उतार-चढ़ाव वाले मुकाबले में दोनों टीमों ने गोल के कई आसान मौके बेकार किए। इस पूल में एमिटी इंडियन नेशनल एकमात्र अपराजित टीम है जिसने चार जीत और एक ड्रा से 13 अंक बनाए हैं। पश्चिम हीरोज चारों मैच हार गई है। नतीजन अंक खाता नहीं खोल पाई है। गढ़वाल डायमंड ने पांच मैचों में चार अंक बनाए हैं।