- के.वी. एजीसीआर कॉलोनी को इस बार 28 स्वर्ण, 33 रजत और 25 कांस्य समेत कुल 86 पदक मिले
- तरणताल से विद्यालय के तैराकों ने दस गोल्ड समेत कुल 18 पदक निकाले
- दोनों हॉकी टीमों ने अंडर-17 बालक व बालिका वर्ग के स्वर्ण पदक जीते
संवाददाता
नई दिल्ली। केंद्रीय विद्यालय संगठन दिल्ली संभाग के 53वीं संभागीय खेल-कूद प्रतियोगिता 2024 में तैराकों ने के.वी. एजीसीआर कॉलोनी के लिए जमकर पदक हासिल किए। के.वी. एजीसीआर कॉलोनी को इस बार 28 स्वर्ण, 33 रजत और 25 कांस्य समेत कुल 86 पदक मिले, जिसमें से विद्यालय को तरणताल से दस गोल्ड समेत 18 पदक आए।
के.वी. एजीसीआर कॉलोनी की दूसरी पाली को इस बार सात स्वर्ण, आठ रजत और पांच कांस्य पदक समेत कुल 20 पदक मिले, जिसमें से विद्यालय को तरणताल से पांच गोल्ड समेत दस पदक आए जबकि पांच गोल्ड और तीन ब्रॉन्ज प्रथम पाली को मिले। वहीं, पहली पाली ने कुल स्वर्ण -21, रजत-25 और कांस्य-20 पदक अपने नाम किए हैं। दिल्ली के कई केंद्रीय विद्यालयों में नौ से 16 जुलाई तक आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में अपने स्कूल के प्रदर्शन पर प्रिंसिपल प्राची दीक्षित, पीईटी कपिल देव, पीटीई एसके नागर, स्पोर्ट्स कोच धनंजय और योग कोच हरप्रीत कौर ने प्रसन्नता जताई।
प्रिंसिपल प्राची दीक्षित ने बताया कि इस बार उन्होंने संभागीय खेल-कूद प्रतियोगिता के लिए पीईटी को निर्देश दिए थे कि केवल मजबूत प्रदर्शन करने वाले बच्चों का चयन करके भेजे। उसके बाद हमने बच्चों को अच्छी तैयारी कराई और परिणामस्वरूप हमें स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक मिले। उन्होंने कहा कि वह केवल रजत पदक जीतने वाली बास्केटबॉल टीम के प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं हैं, बाकी खेलों में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा। हमने हॉकी में अच्छा किया हमारी द्वितीय पाली की दोनों टीमें (बालक एवं बालिका) विजेता रहीं जबकि तैराकी में हमारा प्रदर्शन शानदार रहा।
विद्यालय के तैराकों ने तरणताल में जबर्दस्त प्रदर्शन किया और पांच स्वर्ण, तीन रजत और दो कांस्य जीते जबकि प्रथम पाली के खाते में पांच स्वर्ण व तीन कांस्य गए। वहीं, दोनों हॉकी टीमों ने अंडर-17 बालक व बालिका वर्ग के स्वर्ण पदक जीते जबकि स्केटिंग में चार रजत विद्यालय को मिले। एथलेटिक्स में एक रजत और एक कांस्य, बॉक्सिंग व शूटिंग में एक-एक कांस्य हासिल हुआ।
पदक विजेता इस प्रकार हैं:-
- विद्यालय की बालक व बालिका अंडर-17 हॉकी टीमें स्वर्ण पदक विजेता रहीं
- तैराकी में नितिन शर्मा ने अंडर-14 आयु वर्ग में दो स्वर्ण व एक रजत जीता
- तैराकी में रौनक प्रजापति ने अंडर-19 आयु वर्ग में दो स्वर्ण जीते
- तैराकी में अक्षित नैथानी ने अंडर-17 आयु वर्ग में एक रजत व एक कांस्य जीता
- तैराकी में अपर्णा नैथानी ने बालिका अंडर-14 आयु वर्ग में एक स्वर्ण व एक रजत जीता
- तैराकी में कुणाल कपूर ने अंडर-17 आयु वर्ग में एक कांसा जीता
- तैराकी में अनिकेत झरोलिया ने अंडर-17 आयु वर्ग में दो स्वर्ण व एक कांस्य जीता
- तैराकी में काश्वी कश्यप ने बालिका अंडर-19 आयु वर्ग में तीन स्वर्ण जीते
- तैराकी में यक्ष तोमर ने अंडर-19 आयु वर्ग में दो कांस्य पदक जीते
- एथलेटिक्स में दीपक सिंह ने अंडर-19 वर्ग में एक रजत व एक कांसा जीता
- स्केटिंग में श्रियांशी रावत ने अंडर-14 बालिका वर्ग में तीन रजत जीते
- स्केटिंग में दिव्यम शर्मा ने अंडर-14 बालक वर्ग में एक रजत जीता
- बॉक्सिंग में आर्यन त्यागी ने अंडर-19 बालक वर्ग में कांसा जीता
- शूटिंग में भविष्य तिवारी ने अंडर-17 बालक वर्ग में कांसा जीता