- जेवलिन थ्रो एफ41 स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीतने वाले ईरानी खिलाड़ी सादेग बेत सयाह को डिस्क्वालिफाई कर दिया गया
- लिहाजा, इसके बाद नवदीप सिंह को गोल्ड मेडल मिल गया
संवाददाता
पेरिस, 8 सितम्बर: पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के नवदीप सिंह के सिल्वर मेडल को गोल्ड मेडल में अपग्रेड कर दिया गया है। शनिवार को नवदीप सिंह ने जेवलिन थ्रो एफ41 स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता था। इसी स्पर्धा का स्वर्ण ईरानी खिलाड़ी सादेग बेत सयाह ने स्वर्ण पदक जीता था, लेकिन बाद में उनको डिस्क्वालिफ़ाई कर दिया गया। लिहाजा, इसके बाद रविवार को नवदीप सिंह को गोल्ड मेडल मिल गया। नवदीप सिंह ने 47.32 मीटर की दूरी तक भाला फेंका था, जो कि न केवल उनका सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत थ्रो है बल्कि नया पैरालंपिक रिकॉर्ड भी है। इसी के साथ पेरिस पैरालंपिक में भारत के कुल पदकों की संख्या बढ़कर 29 पर पहुंच गई है, जिसमें सात गोल्ड, नौ सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज शामिल हैं। पदक तालिका में भी भारत 16वें नंबर पर पहुंच गया है।
इस मौके पर भारत की पैरालंपिक कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र झाझारिया ने कहा, “नवदीप का प्रदर्शन लाजवाब रहा। उन्होंने भारत के लिए सातवां गोल्ड मेडल जीता है। हमें अपने खिलाड़ियों पर यह भरोसा था कि ये हमें 25 से ज्यादा मेडल दिलाएंगे और हम पदक तालिका की टॉप 20 में जगह बनाएंगे। खिलाड़ियों ने उम्मीदों को पूरा कर दिखाया।” जेवलिन थ्रोअर रहे झाझारिया ने कहा कि पहले नवदीप को पहले सिल्वर मिला था, बाद में उसे गोल्ड मेडल में बदल दिया गया। ये हमारे लिए एक ऐतिहासिक पल था। उनकी टेक्निक और प्रदर्शन शानदार था।