- गढ़वाल हीरोज ने तरुण संघा को 2-1 से परास्त किया
- नेशनल यूनाइटेड ने हिंदुस्तान एफसी को 3-1 से हराया
संवाददाता
मौजूदा चैम्पियन गढ़वाल हीरोज ने गुरुवार को डीएसए दिल्ली प्रीमियर लीग में जीत की हैट्रिक पूरी की। राजधानी दिल्ली स्थित अम्बेडकर स्टेडियम पर खेले गए बेदम मुकाबले में गढ़वाल हीरोज ने तरुण संघा को 2-1 से हराकर लगातार तीसरी जीत हासिल की। विजेता गढ़वाल के लिए मैन ऑफ द मैच निर्मल सिंह बिष्ट और मुस्तफा शेख ने गोल किए। साकिर अली ने तरुण संघा का इकलौता गोल किया।
प्रीमियर लीग के दूसरे संस्करण की विजेता गढ़वाल हीरोज ने भले ही मध्यांतर के बाद रफ्तार पकड़ी लेकिन एक समय अंक तालिका में पीछे चल रहे तरुण सांघा ने गढ़वाल पर दबदबा बना लिया था। 37वें मिनट में गढ़वाल के निर्मल ने साथी खिलाड़ियों के साथ तालमेल के बाद गोल जमाया लेकिन तीन मिनट बाद साकिर अली ने गढ़वाल की रक्षा पंक्ति की चूक का फायदा उठाते हुए हिसाब चुकता कर दिया। 63वें मिनट में मुस्तफा शेख ने विजयी गोल कर अपनी टीम को लगातार तीसरी जीत दिलाई। भले ही गढ़वाल ने मैच जीता लेकिन उसका प्रदर्शन ख्याति के अनुरूप नहीं रहा।
बुधवार देर शाम खेले गए एक अन्य मैच में नेशनल यूनाइटेड एससी ने हिंदुस्तान एफसी को 3-1 से परास्त किया। विजेता नेशनल यूनाइटेड के लिए टोंगलेनलाल, सिंगटे जॉर्ज और मैन ऑफ द मैच धनचंद्रा ने गोल किए। पराजित हिंदुस्तान का गोल सूरज मंडल के नाम रहा।