- रॉयल रेंजर्स एफसी ने तरुण संघा को 2-0 पर जीत हासिल की
- यूनाइटेड भारत एफसी ने नेशनल यूनाइटेड स्पोर्ट्स क्लब को 2-1 से हराया
संवाददाता
रॉयल रेंजर्स एफसी और यूनाइटेड भारत फुटबॉल क्लब ने शनिवार को डीएसए दिल्ली प्रीमियर लीग में संघर्षपूर्ण जीत हासिल करके पूरे अंक बटोरे। राजधानी दिल्ली स्थित डॉ. बीआर अम्बेडकर स्टेडियम मैदान पर खेले कड़े मुकाबलों में रॉयल रेंजर्स एफसी ने तरुण संघा को 2-0 को हराया जबकि यूनाइटेड भारत फुटबॉल क्लब ने नेशनल यूनाइटेड स्पोर्ट्स क्लब पर 2-1 से जीत हासिल की।
रॉयल रेंजर्स ने तरुण संघा के अविजीत नस्कर के आत्मघाती गोल से बढ़त बनाई। आदित्य तोमर ने मैच समाप्ति के लिए रैफरी की लम्बी सीटी से चंद सेकंड पहले टीम का दूसरा गोल जमाया। रॉयल रेंजर्स के डेविड मोटला को प्लेयर ऑफ द मैच आंका गया। खिताब की प्रबल दावेदार में शामिल रॉयल रेंजर्स और तरुण संघा के बीच खेला गया मैच उतार-चढ़ाव वाला रहा लेकिन रॉयल रेंजर्स ने आसान मौके गंवाए। वरना जीत का अंतर बड़ा हो सकता था। तरुण संघा ने कुछ एक अच्छे मूव बनाए जिन का लाभ उठाने में उसके फॉरवर्ड नाकाम रहे।
दिन के दूसरे मैच में यूनाइटेड भारत के दोनों गोल सुमन डोलूई ने जमाए लेकिन मिलोन सरदार ने आत्मघाती गोल कर नेशनल स्पोर्ट्स क्लब की हार का अंतर कम किया। लीग की दो कमजोर टीमों के मध्य खेले गए इस मैच में रोमांच नजर नहीं आया। अंततः मार-पीट के बाद टीमों ने मैदान छोड़ा।