- तरुण संघा ने हिंदुस्तान फुटबॉल क्लब को 2-1 से हरा दिया
संवाददाता
डीएसए दिल्ली प्रीमियर लीग में आज यहां अम्बेडकर स्टेडियम पर खेले गए नीरस मुकाबले में तरुण संघा ने हिंदुस्तान फुटबॉल क्लब को 2-1 से हरा दिया। लीग की दो कमजोर टीमों के बीच के मुकाबले में सभी तीन गोल अंतिम मिनटों में हुए। तरुण संघा की जीत साकिर और मांगली ने क्रमशः 78वें और 79वें मिनट में गोल जमाए। रैफरी की मैच समाप्ति की लम्बी सीटी से पहले मिली पेनल्टी पर मिसाओ ने हिंदुस्तान के लिए सांत्वना गोल किया। तरुण संघा के जॉनी को प्लेयर ऑफ द मैच आंका गया।
वर्तमान में जारी दिल्ली प्रीमियर लीग के तीसरे संस्करण में हिंदुस्तान नौ मैचों में मात्र छह अंक ही अर्जित कर पाई है। तरुण संघा ने दस अंक जुटाए हैं। शुक्रवार, 29 नवम्बर को खेले जाने वाले मैचों में फ्रेंड्स यूनाइटेड को यूनाइटेड भारत से और वाटिका एफसी को रॉयल रेंजर्स से खेलना है। मैच 11:30 बजे शुरू होंगे।