दिल्ली प्रीमियर लीग को मिल सकता है नया विजेता

  • सीआईएसएफ प्रोटेक्टर्स  23 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर चल रहे हैं
  • सुदेवा दिल्ली और दिल्ली एफसी क्रमशः नौ-नौ  मैच खेलने के बाद 19 और 18 अंक जुटा कर आगे बढ़ने की फिराक में हैं
  • मौजूदा विजेता गढ़वाल हीरोज एफसी 10 मैचों में  मात्र 16 अंक बना कर पांचवे  स्थान पर  अटकी है जबकि पिछली उप-विजेता रॉयल रेंजर्स 17 अंक जुटा कर दूसरे स्थान पर है

संवाददाता    

डीएसए दिल्ली प्रीमियर लीग ने हालांकि अभी आधा सफर भी तय नहीं किया है लेकिन भाग लेने वाली 12 टीमों के  प्रदर्शन पर सरसारी नज़र डालें तो केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ ) प्रोटेक्टर्स  ने  23 अंकों के साथ अंक तालिका में पहला स्थान बना लिया है। पिछली उप-विजेता रॉयल रेंजर्स 17 अंक जुटा कर दूसरे स्थान पर है, जबकि  सुदेवा दिल्ली और दिल्ली एफसी क्रमशः नौ-नौ  मैच खेलने के बाद 19 और 18 अंक जुटा कर आगे बढ़ने की फिराक में हैं।

लेकिन मौजूदा विजेता गढ़वाल हीरोज एफसी 10 मैचों में  मात्र 16 अंक बना कर पांचवे  स्थान पर  अटकी है। अन्य सात टीमों में फ्रेंड्स यूनाइटेड और डीपीएल की पहली विजेता वाटिका का संघर्ष जारी है। जैसा की विदित है कि तीसरी डीपीएल  ग्राउंड उपलब्ध नहीं हो पाने के कारण समय से बहुत पीछे चल रही है। नतीजन भाग लेने वाली टीमों का उत्साह भी ठंडा पड़ गया है l

फिलहाल खेले गए मैचों और खिलाडियों के प्रदर्शन पर नज़र डालें तो सीआईएसएफ और रॉयल रेंजर्स ख़िताब  की दावेदार मानी जा रही हैं l हालांकि सुदेवा और डीएफसी बड़ा उलटफेर करने की क्षमता रखती हैं लेकिन गढ़वाल इस बार अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पा रही l गढ़वाल को वापसी के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ेगा लेकिन दिल्ली एफसी और सुदेवा के युवा खिलाड़ी चल निकले तो सारे समीकरण उलट-पलट सकते हैं l

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *