- नेशनल यूनाइटेड स्पोर्ट्स क्लब ने आठ खिलाड़ियों वाली भारतीय वायुसेना को 9-0 से रौंद डाला, जो कि लीग में हार-जीत का सबसे बड़ा अंतर है
- दिन के दूसरे मैच में हिंदुस्तान एफसी ने नामी फुटबॉल क्लब सुदेवा दिल्ली एफसी को 1-0 से हराकर लीग का सबसे बड़ा उलटफेर कर डाला
संवाददाता
डीएसए दिल्ली प्रीमियर लीग में सोमवार को डॉ. बीआर अम्बेडकर स्टेडियम मैदान पर दो बड़े उलटफेर देखने को मिले। दिन के पहले मुकाबले में नेशनल यूनाइटेड स्पोर्ट्स क्लब ने आठ खिलाड़ियों वाली भारतीय वायुसेना को 9-0 से रौंद डाला, जो कि लीग में हार-जीत का सबसे बड़ा अंतर है। दिन के दूसरे मैच में हिंदुस्तान एफसी ने नामी फुटबॉल क्लब सुदेवा दिल्ली एफसी को 1-0 से हराकर लीग का सबसे बड़ा अपसेट कर डाला। विजेता हिंदुस्तान एफसी का गोल कीलोंग लालबोलेन ने नौवें मिनट में किया।
आठ खिलाड़ियों वाली वायुसेना टीम के विरुद्ध प्लेयर ऑफ द मैच सेमान विश्वास ने तिकड़ी जमाई, धना चंद्रा ने दो और कोम, आशीष छेत्री, सनी और रोशन ने एक एक गोल किए। वायुसेना की टीम अपने कई खिलाड़ियों की व्यस्तता के चलते पूरे दामखम से नहीं उतर पा रही। आज खेलने उतरे वायुसेना के आठ खिलाड़ियों ने थोड़ा बहुत संघर्ष किया लेकिन अंततः उनकी हिम्मत टूट गई।
सुदेवा और हिंदुस्तान फुटबॉल क्लब के बीच का मैच उतार-चढ़ाव वाला रहा लेकिन हिंदुस्तान की जीत तुक्का कदापि नहीं थी। एक पेनल्टी पर गलत निशाना लगाने और आखिरी मिनट में एक खिलाड़ी के रेड कार्ड देखने के बावजूद हिंदुस्तान ने सुदेवा को हराकर ना सिर्फ महत्वपूर्ण अंक जुटाए, सुदेवा दिल्ली को हैरान भी किया। यादि भाग्य साथ देता तो हिन्दुस्तान बड़े अंतर से जीत सकती थी।