- पूर्व चैम्पियन वाटिका एफसी ने नेशनल यूनाइटेड स्पोर्ट्स क्लब के विरुद्ध एकतरफा मुकाबले में 5-1 की शानदार जीत हासिल की
- टीम के सबसे युवा खिलाड़ी 16 वर्षीय आदिथ रघुनाथन के जमाए चार गोल दर्शनीय रहे और वह प्लेयर ऑफ द मैच रहा
संवाददाता
दिल्ली प्रीमियर लीग की पहला चैम्पियन रहा वाटिका फुटबॉल क्लब खराब प्रदर्शन के दौर से बाहर निकलती नजर आ रही है, जब उसने शुक्रवार को डॉ. बीआर अम्बेडकर स्टेडियम पर खेले गए डीपीएल 2024-25 के एकतरफा मुकाबले में नेशनल यूनाइटेड स्पोर्ट्स क्लब के विरुद्ध 5-1 की शानदार जीत हासिल की और ना सिर्फ फॉर्म वापसी का संकेत दिया अपितु यह भी दर्शाया कि उसके युवा खिलाड़ी बड़े उलटफेर के लिए कमर कस चुके हैं।
वाटिका ने आज की शानदार जीत के साथ अपनी फॉर्म वापसी का संकेत दे दिया है। खासकर टीम के सबसे युवा खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द मैच 16 वर्षीय आदिथ रघुनाथन के जमाए चार गोल दर्शनीय रहे। एक गोल होकीप ने किया। पराजित नेशनल यूनाइटेड का इकलौता गोल जी कोम के नाम रहा। इस नतीजे के साथ वाटिका ने 11 मैचों में 16 अंक बना लिए हैं। नेशनल यूनाइटेड के इतने ही मैचों में 16 अंक हैं। उसके फॉरवर्ड ने कम से कम आधा दर्जन अवसरों पर आसान मौके गंवाए, वरना जीत का अंतर और बड़ा हो सकता था।
पराजित टीम के गोलकीपर लाइमुजेम केन सिंह ने पहले हाफ में कई सुन्दर बचाव किए लेकिन दूसरे हाफ में उसने जैसे हथियार डाल दिए। खासकर आदिथ के आक्रमक खेल के आगे नेशनल की रक्षापंक्ति और गोली असहाय नजर आए। उल्लेखनीय है कि अपने दसवें मुकाबले में नेशनल ने आठ खिलाडियों से उतरी वायुसेना को नौ गोलों से रौंदकर लीग की सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी। लेकिन आज उसके खिलाड़ी रंग में नजर नहीं आए।