- सबसे छोटे आयु वर्ग अंडर-13 के निर्णायक मुकाबले में ओलम्पिक एफए ने फास्ट एफसी को 5-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया
- डीएसए आयोजन समिति के अनुसार, एचसीएल फ्यूचर स्टार्स यूथ लीग में श्रेष्ठता दर्ज करने वाले क्लब टियर वन में भाग लेंगे, जो कि शीघ्र शुरू होने जा रही है
संवाददाता
ग्रासरूट फुटबॉल को मजबूती प्रदान करने के इरादे से शुरू की गई एचसीएल फ्यूचर स्टार्स यूथ लीग फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हो गया है। सबसे छोटे आयु वर्ग अंडर-13 के निर्णायक मुकाबले में ओलम्पिक एफए ने फास्ट एफसी को 5-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया। सुदेवा अकादमी के मैदान पर खेले गए रोमांचक लीग मुकाबलों के बाद दिल्ली सॉकर एसोसिएशन (डीएसए) की आयोजन समिति के चेयरमैन बिक्रमजीत, कन्विनर डीएस रावत, को-कन्विनर बिजेंद्र और सुनील दत्त ने पुरस्कार वितरित किए। कैपिटल एफए और इंडसलीगा एफए क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर रहे।
सबसे छोटे आयु वर्ग में 92 मैच खेले गए। अंडर-15 में 78, अंडर-17 में 66 और अंडर-19 में 48 मैच हुए अगस्त से 22 दिसम्बर तक कुल 284 मुकाबले खेले गए, जो कि एक रिकॉर्ड है। लीग को सफल बनाने में फुटबॉल दिल्ली की युवा ब्रिगेड के एकलव्य, निशा जोशी, पीयूष, लक्ष्य, गैरी, सिमन, वेदिका, राहुल, सनी, निखिल, मानसी की भूमिका सराहनीय रही। डीएसए आयोजन समिति के अनुसार, एचसीएल फ्यूचर स्टार्स यूथ लीग में श्रेष्ठता दर्ज करने वाले क्लब टियर वन में भाग लेंगे, जो कि शीघ्र शुरू होने जा रही है। अंडर-15 में विजेता ट्रांजिशन एफसी और उप-विजेता ओलम्पिक एफए, अंडर-17 में ट्रांजिशन एफए और इंडसलीग एफए तथा अंडर-19 में दिल्ली एलीट एफसी और इंडिया यूनाइटेड पहले ही टियर वन की योग्यता पा चुके हैं।