- सीआईएसएफ प्रोटेक्टर्स ने बमुश्किल तरुण संघा को 2-1 से हराया
- वायुसेना ने यूनाइटेड भारत को 3-0 से परास्त किया
- नेशनल ने 1-1 की बराबरी करके गढ़वाल हीरोज को किया हैरान
संवाददाता
सीआईएसएफ प्रोटेक्टर्स और भारतीय वायुसेना (नई दिल्ली) ने अपने-अपने मैच जीत कर डीएसए दिल्ली प्रीमियर लीग में पूरे अंक अर्जित किए। राजधानी स्थित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम मैदान पर खेले गए करीबी मुकाबलों में सीआईएसएफ प्रोटेक्टर्स ने बमुश्किल तरुण संघा को 2-1 से हराया। वायुसेना ने यूनाइटेड भारत को 3-0 से परास्त किया। एक अन्य मैच में नेशनल यूनाइटेड एफसी ने मौजूदा चैम्पियन गढ़वाल हीरोज एफसी को 1-1 की बराबरी पर रोक कर महत्वपूर्ण अंक छीन लिया।
सीआईएसएफ प्रोटेक्टर्स के लिए मोहम्मद खालिद और राजदीप ने गोल जमाए। तरुण संघा का गोल ओलेन सिंह ने किया। गढ़वाल और नेशनल के मध्य खेले गए मैच में नेशनल ने अधिकांश समय दबदबा बनाया। हालांकि 14वें मिनट में मुस्तफा के गोल से गढ़वाल ने बढ़त बनाई लेकिन नेशनल ने लगातार हमलावार रुख अपनाकर सीमन विश्वास के गोल से बराबरी पाई। वायुसेना की जीत का आकर्षण प्लेयर ऑफ द मैच यश तेओटिया रहा, जिसने दो दर्शनीय गोल जमाए। एक गोल यशराज सिंह ने किया।
अब तक खेले गए मैचों के आधार पर सीआईएसएफ प्रोटेक्टर्स 13 मैच खेलकर 32 अंकों के साथ टॉप पर है। गढ़वाल हीरोज, तरुण संघा और नेशनल यूनाइटेड के क्रमशः 23, 14 और 13 अंक हैं। वायुसेना ने 15 मैचों में 16 और यूनाइटेड भारत ने 14 मैच खेलकर मात्र छह अंक बनाए हैं।