- 26 सितम्बर से शुरू हुई लीग का मिड नवम्बर में समापन होना था लेकिन कभी मैदान की अनुपलब्धता तो कभी अन्य कारणों से देर पर देर होती चली गई
- गुरुवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम परिसर में 12 बजे खेले जाने वाले मैच में दिल्ली एफसी और हिंदुस्तान एफसी भिड़ेंगे
- उम्मीद की जा रही है कि डीपीएल डबल लेग मुकाबले फरवरी-मार्च तक निपट जाएंगे
संवाददाता
सुस्त रफ्तार से, गिरते-पड़ते और अनुशासनहीनता के तमाम रिकॉर्ड तोड़ते हुए डीएसए दिल्ली प्रीमियर लीग लंबे विश्राम के बाद फिर से जाग उठी है। 26 सितम्बर से शुरू हुई लीग का मिड नवम्बर में समापन होना था लेकिन कभी मैदान की अनुपलब्धता तो कभी अन्य कारणों से देर पर देर होती चली गई। फिलहाल एक बार फिर से डीपीएल जाग उठी है और गुरुवार, 6 फरवरी को राजधानी स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम परिसर में 12 बजे खेले जाने वाले मैच में दिल्ली एफसी का मुकाबला हिंदुस्तान एफसी से होने जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि डीपीएल डबल लेग मुकाबले फरवरी-मार्च तक निपट जाएंगे।
अब तक खेले गए मैचों के आधार पर सीआईएसएफ प्रोटेक्टर्स, गढ़वाल हीरोज, रॉयल रेंजर्स, दिल्ली एफसी और सुदेवा खिताब के प्रबल दावेदारों में शुमार हैं। हालांकि सीआईएसएफ प्रोटेक्टर्स 16 मैचों में 34 अंक बनाकर दौड़ में सबसे आगे है लेकिन 14 मैचों में 29 अंक जुटाने वाली दिल्ली एफसी, 15 मैचों में 29 अंक बनाने वाले गढ़वाल हीरोज, 14 मैचों में 27 अंक बनाने वाले रॉयल रेंजर्स भी ज्यादा पीछे नहीं हैं। इंडियन एअर फोर्स (नई दिल्ली) और यूनाइटेड भारत दौड़ में बहुत पीछे छूट गए हैं। फ्रेंड्स यूनाइटेड, पूर्व चैम्पियन वाटिका, नेशनल यूनाइटेड खिताबी दौड़ में ना सही लेकिन इन टीमों को रेलीगेशन का कोई खतरा नहीं है।