- तरुण संघा ने वाटिका एफसी को 4-3 से हराकर पूरे तीन अंक अर्जित किए
संवाददाता
डीएसए दिल्ली प्रीमियर लीग के एक तेज-तर्रार लेकिन संदेहास्पद मुकाबले में तरुण संघा ने वाटिका एफसी को 4-3 से हरा कर पूरे अंक अर्जित किए। राजधानी दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम परिसर में खेले गए रोमांचक मुकाबले में विजेता के लिए पी. शांति कुमार सिंह और नींगोबम साना सिंह ने दो-दो गोल जमाए। पराजित टीम के लिए उसके स्टार स्ट्राइकर आदित रघुनाथन ने दो गोल किए जबकि एक गोल विपुल सिंह ने किया। आज के परिणाम से विजेता तरुण संघा ने 17 मैचों में 21 और वाटिका ने 19 अंक बना लिए हैं।
इसमें दो राय नहीं कि दोनों तरफ के खिलाड़ियों ने तेज गति का खेल दिखाया। खासकर, तरुण संघा ने पहले हाफ में दो गोलों की बढ़त बनाने के बाद खेल पर पकड़ मजबूत कर ली। मध्यातर के बाद पहली प्रीमियर लीग की विजेता वाटिका एक्शन में नजर आई और दो बार बराबरी पाने में सफल रही। लेकिन वाटिका अपनी ख्याति के अनुरूप नहीं खेल पा रही है। मैच दर मैच उसका खेल बिखर रहा है। अंतिम दो मिनट का खेल खासा नाटकीय रहा। तीन गोलों का आदान-प्रदान सौहार्दपूर्ण नजर आया। मैच का आखिरी और निर्णायक गोल करने वाले साना सिंह को कुछ साथी खिलाड़ियों ने चीयर किया लेकिन टीम प्रबंधन क्यों नाखुश लगा समझ नहीं आया। ऐसा लगा जैसे कि दोनों टीमें बराबरी का रिजल्ट चाहती थीं।