- प्रो. बालाराम पाणि और अशोक ध्यानचंद ने किया टूर्नामेंट का उद्घाटन
- मेजबान टीम ने इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंस को 4-2 से हराया
संवाददाता
नई दिल्ली। मेजबान श्याम लाल कॉलेज प्रातः ने इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंस को 4-2 से हराकर 11वें पद्मश्री श्याम लाल मेमोरियल आमंत्रण हॉकी टूर्नामेंट के पुरुष वर्ग में जीत से शुरुआत की। सोमवार को श्याम लाल कॉलेज में शुरू हुए टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रोफेसर बालाराम पाणि, डीन ऑफ कॉलेजेस, दिल्ली यूनिवर्सिटी और पूर्व ओलंपियन श्री अशोक ध्यानचंद ने किया। मेजबान श्याम लाल कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रोफेसर रबि नारायण कर ने अतिथियों व खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए अपने कॉलेज में खेलों को बढ़ावा देते रहने का भरोसा दिलाया।
पूर्व ओलंपियन श्री अशोक ध्यानचंद ने कहा, “श्याम लाल कॉलेज के साथ मेरा 50 वर्ष का नाता है। मुझे बहुत खुशी होती है कि हॉकी सहित अनेक खेलों को यहां खूब बढ़ावा दिया जा रहा है। मेरा दिल कर रहा है कि हॉकी स्टिक लेकर मैदान में उतर जाऊं।” टूर्नामेंट का आयोजन 17 फरवरी, 2025 तक किया जाएगा। इसमें दिल्ली यूनिवर्सिटी की टॉप टीमें पुरुष और महिला वर्ग में शिरकत कर रही हैं। उद्घाटन मुकाबले में श्याम लाल टीम की तरफ से प्रवीण ने दो गोल कर प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता। ललित और मोहित ने एक-एक गोल किया। पराजित टीम इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंस के लिए पुलकित ने दोनों गोल किए। इस अवसर पर द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता कोच श्री एन एस सैनी को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर श्याम लाल कॉलेज की खेल समिति के संयोजक वी एस जग्गी ने सभी का धन्यवाद अदा किया। पुरुष वर्ग में दस टीमें तथा महिला वर्ग में छह टीमें लीग और नॉकआउट आधार पर खेल रही हैं। शीर्ष पर रहने वाली दो टीमों के बीच फाइनल खेला जाएगा। प्रत्येक मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का इनाम भी दिया जा रहा है। पिछले वर्ष पुरुष वर्ग में श्याम लाल कॉलेज और महिला वर्ग में इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंस की टीम चैंपियन रही थीं।
टीमें :- पुरुष वर्ग: श्याम लाल कॉलेज, इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंस, किरोड़ी मल कॉलेज, एमिटी यूनिवर्सिटी, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली, श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, श्याम लाल कॉलेज (सांध्य), हंसराज कॉलेज, श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज, श्याम लाल कॉलेज (एलुमनस)। महिला वर्ग: इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंस, भारती कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी एलुमना, विवेकानंद कॉलेज, श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज, जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज।