- सुदेवा दिल्ली फुटबॉल क्लब ने इंडियन एयर फोर्स (नई दिल्ली) को 3-0 से हराया
- सीआईएसएफ प्रोटेक्टर्स को नेशनल यूनाइटेड एससी पर 1-0 की जीत के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ा
संवाददाता
सुदेवा दिल्ली एफसी ने डीएसए दिल्ली प्रीमियर लीग में एकतरफा जीत दर्ज की, वहीं, तालिका में टॉप पर चल रहे सीआईएसएफ प्रोटेक्टर्स को जीत के लिए पसीना बहाना पड़ा। प्लेयर ऑफ द मैच रमेश छेत्री के दो शानदार गोलों की मदद से सुदेवा दिल्ली फुटबॉल क्लब ने इंडियन एयर फोर्स (नई दिल्ली) को 3-0 से हराया। एक गोल संखिल डरपोल ने किया। दिन के दूसरे मुकाबले में सीआईएसएफ प्रोटेक्टर्स को नेशनल यूनाइटेड स्पोर्ट्स क्लब पर 1-0 की जीत के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ा। मुकाबले का एकमात्र गोल आदित्य ने जमाया, जिन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
आज राजधानी दिल्ली स्थिति जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पर खेले गए पहले मैच में विजेता टीम को गोल के लिए 70 मिनट तक इंतजार करना पड़ा। लेकिन सुदेवा ने फॉर्म में आने के बाद बीस मिनट में दनादन तीन गोल जमाकर एयर फोर्स को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। इस जीत के साथ सीआईएसएफ प्रोटेक्टर्स 17 मैचों में 37 अंक जुटा कर दौड़ में आगे बने हुए हैं। नेशनल यूनाइटेड के 19 अंक हैं। सुदेवा ने 14 मैच खेल कर 26 अंक बनाए हैं। एयर फोर्स 16 अंकों के साथ खतरनाक जोन में हैं।
दिल्ली के दूसरे मुकाबले में जीत भले ही सीआईएसएफ प्रोटेक्टर्स की हुई लेकिन दबदबा नेशनल का रहा जिसकी अग्रिम पंक्ति ने आधा दर्जन मौकों पर गलत निशाने लगाए। विजेता टीम के गोलकीपर तरणजीत ने बेहतरीन बचाव कर अपनी टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई।