डीएसए दिल्ली प्रीमियर लीग: सुदेवा पर गढ़वाल भारी, डीएफसी की बड़ी जीत

  • गढ़वाल ने सुदेवा दिल्ली एफसी को 1-0 से परास्त किया
  • दिल्ली एफसी ने फ्रेंड्स यूनाइटेड पर 4-0 की जीत दर्ज की

संवाददाता 

मौजूदा चैम्पियन गढ़वाल हीरोज एफसी और दिल्ली एफसी ने गुरुवार को अपने-अपने मैच जीतकर तीसरी डीएसए दिल्ली प्रीमियर लीग के खिताब पर अपना दावा मजबूत किया। गढ़वाल ने प्लेयर ऑफ द मैच वंशवादामे दिगोडो के गोल से सुदेवा दिल्ली एफसी को 1-0 से परास्त किया तो दिल्ली एफसी ने फ्रेंड्स यूनाइटेड पर 4-0 की जीत दर्ज की। विजेता के लिए प्लेयर ऑफ द मैच सजल बाग ने दो और आकाश टिर्की एवम संचित सिंह ने एक-एक गोल जमाए।

   गढ़वाल की जीत का उल्लेखनीय पहलू यह रहा कि उसे आधा मैच दस खिलाड़ियों से खेलना पड़ा। जब दोनों टीमों के बीच बराबर की टक्कर चल रही थी, तभी रेफरी मनीष वशिष्ठ ने गढ़वाल के गौरव सिंह बोहरा को 46वें मिनट में फाउलप्ले के लिए रेड कार्ड दिखाया। इसके बाद गढ़वाल को शेष समय के लिए दस खिलाड़ियों से खेलना पड़ा। आज की जीत से गढ़वाल के 16 मैचों में 32 अंक हो गए हैं जबकि सुदेवा के 15 मैचों में 26 अंक हैं।

एक खिलाड़ी कम होने के बावजूद गढ़वाल ने बेहतर रणनीति बनाई और अपने गोल की बखूबी रक्षा कर जीत पाई। रक्षापंक्ति में ह्रितिक रावत, साहिल चौहान, के. नेगी और गौरव ने दर्शनीय खेल दिखाया और सुदेवा के फॉरवर्ड पर कड़ी नजर रखी। दिल्ली एफसी और फ्रेंड्स यूनाइटेड के बीच खेला गया मैच एकतरफा रहा। अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में फ्रेंड्स यूनाइटेड को कठिन समय गुजरना पड़ा। नतीजन आधी-अधूरी टीम को हराने में डीएफसी को ज्यादा पसीना नहीं बहाना पड़ा। आज की जीत के साथ दिल्ली एफसी ने 17 मैचों में 35 अंक जुटा लिए हैं। फिलहाल सीआईएसएफ प्रोटेक्टर्स दौड़ में सबसे आगे है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *