- सीआईएसएफ प्रोटेक्टर्स ने फिसड्डी यूनाइटेड भारत एफसी को बमुश्किल 2-1 से परास्त किया
- वाटिका एफसी ने सुदेवा एफसी को 1-1 की बराबरी पर रोक कर महत्वपूर्ण अंक झटके
संवाददाता
डीएसए दिल्ली प्रीमियर लीग में वाटिका एफसी ने सुदेवा एफसी को 1-1 की बराबरी पर रोक कर महत्वपूर्ण अंक झटके जबकि अंक तालिका में टॉप पर चल रहे सीआईएसएफ प्रोटेक्टर्स ने संघर्षपूर्ण जीत हासिल करके अपनी बढ़त को बनाए रखा है। आज यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम परिसर में खेले गए रोमांचक मुकाबले में गोल जमाने वाले दोनों खिलाड़ी बदलू थे। सुदेवा का गोल संखिल डरपोल ने और जवाबी गोल कुशाग्र कक्कर ने जमाया।
वाटिका और सुदेवा के बीच खेले गए मैच में दोनों टीमों की अग्रिम पंक्ति लक्ष्य से भटकती नजर आई। दोनों टीमों ने अधिकांश समय बेतुका प्रदर्शन किया लेकिन अंतिम तीस मिनट में कुछ बेहतरीन मूव बने, जिन पर दो गोल पड़े। वाटिका के गोली यश की गलती का फायदा उठाते हुए संखिल डरपोल ने 68वें मिनट में सुदेवा को बढ़त दिलाई लेकिन लम्बी सीटी से कुछ पहले कुशाग्र ने अमित थापा के नपे-तुले पास पर दमदार गोल जमाकर सुदेवा के अरमानों पर पानी फेर दिया।
दिन के पहले मुकाबले में अंक तालिका में टॉप पर चल रहे सीआईएसएफ प्रोटेक्टर्स ने फिसड्डी यूनाइटेड भारत एफसी को बमुश्किल 2-1 से परास्त किया। वाटिका के गोलकीपर यश कुलकर्णी और सीआईएसएफ प्रोटेक्टर्स के मोहम्मद खालिद को मैन ऑफ द मैच आंका गया। सीआईएसएफ प्रोटेक्टर्स की जीत में मोहम्मद खालिद और शक्तिनाथ ने गोल दागे। पराजित यूनाइटेड भारत का गोल जहाँ ने जमाया।