राजेंद्र सजवान
पद्मश्री पुलेला गोपीचंद और क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे 10वीं अपोलो टायर्स नई दिल्ली मैराथन रन को हरी झंडी दिखाएंगे, जिसमें 24 देशों और 27 भारतीय राज्यों के 25,000 से ज्यादा रनर भाग लेंगे। यह जानकारी देते हुए अपोलो टायर्स लिमिटेड के वाणिज्यिक उपाध्यक्ष राजेश दहिया ने कहा कि अपोलो टायर्स मैराथन से जुड़कर खुद को गौरवान्वित महसूस करता है। आयोजकों के अनुसार, अपोलो टायर्स मैराथन में अनीश थापा, बेलियप्पा, मान सिंह, गोपी टी., विक्रम बांगरिया, अक्षय सैनी, भागीरथी बिष्ट, लक्ष्मी के.एम., निरमाबेन ठाकोर, भारत जी, अश्विनी मदन जाधव, डिस्केट डोलमा जैसे बड़े नामों ने भाग लेने की पुष्टि की है।
मैराथन का आकर्षण 25 दृष्टिबाधित एथलीट होंगे। इस अवसर पर एक्सिस इंडिया और साउथ एशिया के प्रबंध रजत खुराना ने कहा कि मैराथन से जुड़कर उन्हें अलग तरह की खुशी मिली है। राजधानी दिल्ली में आयोजन प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संवाददाताओं को संबोधित करते हुए आयोजकों ने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले सालों में अपोलो मैराथन भागीदारी के तमाम रिकॉर्ड तोड़ देगी, क्योंकि वे एक बेहतरीन टीम के रूप में काम कर रहे हैं।