- सीआईएसएफ प्रोटेक्टर्स 19 मैच खेल कर 41 अंकों के साथ तालिका में टॉप पर है
- दिल्ली एफसी औऱ गढ़वाल ने बराबर 17 मैच खेले हैं और 35-35 अंक जुटाए हैं
- भारतीय वायुसेना नई दिल्ली और यूनाइटेड भारत एफसी को रेलिगेशन की मार झेलनी पड़ सकती है
- 26 सितम्बर, 2024 को शुरू हुई डबल लेग प्रीमियर लीग में का समापन मार्च तक हो पाएगा, जो कि सुस्ती के मामले में अनोखा रिकॉर्ड होगा
संवाददाता
तीसरी डीएसए दिल्ली प्रीमियर लीग का खिताब किसके सिर सजेगा फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी लेकिन इतना तय है कि यदि कोई बड़ा उलटफेर नहीं हुआ तो केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ प्रोटेक्टर्स), दिल्ली एफसी और गढ़वाल हीरोज एफसी में से कोई एक खिताब ले उड़ेगा। अंक तालिका में सीआईएसएफ प्रोटेक्टर्स 19 मैच खेल कर 41 अंकों के साथ टॉप पर है।
दिल्ली एफसी औऱ गढ़वाल ने बराबर 17 मैच खेले हैं और 35-35 अंक जुटाए हैं। रॉयल रेंजर्स और सुदेवा दिल्ली भी ज्यादा पीछे नहीं हैं। रॉयल और सुदेवा के क्रमशः 15 और 16 मैचों में 28 और 27 अंक हैं। बाकी टीमों में तरुण संघा, वाटिका, नेशनल यूनाइटेड, फ्रेंड्स यूनाइटेड, औऱ हिन्दुस्तान एफसी खतरनाक जोन से लगभग बाहर हैं। यदि कोई बड़ा उलटफेर नहीं हुआ तो भारतीय वायुसेना नई दिल्ली और यूनाइटेड भारत एफसी को रेलिगेशन की मार झेलनी पड़ सकती है।
19 मैचों में मात्र 7 अंक पाने वाले यूनाइटेड भारत का बचना मुश्किल है। 26 सितम्बर, 2024 को शुरू हुई डबल लेग प्रीमियर लीग में भाग लेने वाली सभी 12 टीमों को 22-22 मैच खेलने हैं। अर्थात लीग का समापन मार्च तक ही हो पाएगा, जो कि अपनी किस्म का अनोखा रिकॉर्ड होगा।