सर्विसेज ने जीता 71वीं सीनियर नेशनल पुरुष कबड्डी चैंपियनशिप का खिताब

  • नवीन कुमार की अगुवाई वाली सर्विसेज ने टाई-ब्रेकर तक खिंचे रोमांचक फाइनल में रेलवे को 30-30 (6-4) से हराया

संवाददाता

कटक, 23 फरवरी, 2025: सर्विसेज ने 71वीं सीनियर नेशनल पुरुष कबड्डी चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है। सर्विसेज ने रविवार को कटक के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में खेले गए टाई-ब्रेकर में तक खिंचे रोमांचक फाइनल में रेलवे को 30-30 (6-4) से हराया। प्रो कबड्डी लीग स्टार नवीन कुमार के नेतृत्व में सर्विसेज ने टूर्नामेंट के दौरान असाधारण कौशल का प्रदर्शन किया। फाइनल में भारत के कुछ शीर्ष खिलाड़ियों की उपस्थिति थी, जिनमें रेलवे के तेज-तर्रार रेडर पंकज मोहिते और डिफेंसिव दीवार परवेश भैंसवाल शामिल थे। पीकेएल सीजन 11 के विजेता टीम में शामिल रहे सर्विसेज की डिफेंसिव जोड़ी जयदीप दहिया और राहुल सेठपाल ने महत्वपूर्ण क्षणों में अपनी रक्षात्मक भूमिका निभाई।

   सर्विसेज ने सेमीफाइनल में पंजाब पर 43-35 से शानदार जीत हासिल कगी जबकि उत्तर प्रदेश को  42-34 से हराकर रेलवे फाइनल में जगह पहुंची। टूर्नामेंट में पहले, रेलवे ने राजस्थान (54-31) को क्वार्टर-फाइनल मुकाबले में मात दी थी, जबकि सर्विसेज ने हरियाणा (43-32) को हराया था। टूर्नामेंट के अंतिम दिन पर अन्य क्वार्टर-फाइनल मुकाबलों में भी उल्लेखनीय प्रदर्शन देखा गया, जिसमें उत्तर प्रदेश ने गोवा को 51-26 से हराया, और पंजाब ने महाराष्ट्र को 35-26 से हराया। इंडोर स्टेडियम में भरे दर्शकों ने शानदार प्रतिस्पर्धी कबड्डी का आनंद लिया और अपने पसंदीदा स्टार खिलाड़ियों के लिए जोरदार समर्थन किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *