जैकब की तिकड़ी से डीएफसी ने यूनाइटेड भारत को रौंदा

  • दिल्ली एफसी ने यूनाइटेड भारत एफसी को 8-0 से रौंदा

संवाददाता

दिल्ली एफसी ने डीएसए दिल्ली प्रीमियर लीग 2024-25 में बड़ी जीत के साथ खिताब की दावेदारी की उम्मीद बनाए रखी है। दिल्ली एफसी ने यूनाइटेड भारत एफसी को 8-0 से रौंदकर पूरे तीन अंक बटोरे। आज यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम परिसर में खेले गए एकतरफा मैच में विजेता ने लीग की सबसे फिसड्डी टीम को बुरी तरह झकझोर डाला। दिन का प्रमुख आकर्षण प्लेयर ऑफ द मैच विजेता टीम के कप्तान जैकब वनलालहीम पुइया की शानदार तिकड़ी (4 गोल) रही। जैकब ने मात्र सात मिनट में तिकड़ी जमाई। लाल बियाकजुला, टेलेंम सुरंजीत सिंह, कुंतल पाकीरा और वूंगशुंग लुंग्लैंग ने एक-एक गोल बनाए l

   आज की जीत के साथ डीएफसी ने गढ़वाल हीरोज के बराबर 19 मैचों में 38 अंक जुटा लिए हैं। सीआईएसएफ प्रोटेक्टर्स 41 अंकों के साथ तालिका में पहले नंबर पर है। यूनाइटेड भारत के 21 मैचों में मात्र 7 अंक हैं। हालांकि पराजित टीम ने 32वें मिनट तक डीएफस को रोके रखा लेकिन एक मिनट बाद जैकब ने अपना और टीम का खाता खोला और सात मिनट में दनादन तीन गोल जड़ डाले। मिजो खिलाड़ी जैकब ने चौथा गोल 69वें मिनट में जमाया लेकिन तत्पश्चात चोटिल हुआ और मैदान छोड़ना पड़ा। डीएफस के फॉरवर्ड यदि सेल्फ स्कोर के फेर में न पड़ते तो गोल अंतर बहुत बड़ा हो सकता था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *