- रॉयल रेंजर्स ने फ्रेंड्स यूनाइटेड को 2-0 से पराजित किया
- नेशनल यूनाइटेड ने पहले संस्करण की विजेता वाटिका फुटबॉल क्लब को 5-0 से रौंदा
संवाददाता
रॉयल रेंजर्स फुटबॉल क्लब और नेशनल यूनाइटेड स्पोर्टिंग क्लब ने डीएसए दिल्ली प्रीमियर लीग 2024-25 में अपने मुकाबले जीतकर पूरे तीन अंक अर्जित किए। गुरुवार को राजधानी स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम परिसर में खेले गए रॉयल रेंजर्स ने फ्रेंड्स यूनाइटेड को केएस शिखर और प्लेयर ऑफ द मैच बिजॉय गोसाईं के गोलों से 2-0 से हराया। नेशनल यूनाइटेड ने पहले संस्करण की विजेता वाटिका फुटबॉल क्लब को 5-0 से रौंद डाला। विजेता के लिए प्लेयर ऑफ द मैच धनचंद्र ने दो और बिस्वास, चोगलोई और डिमगेल ने एक-एक गोल का योगदान दिया।
पहली प्रीमियर लीग की चैंपियन वाटिका की शुरुआत हमलावार रुख के साथ हुई लेकिन उसका जोश उस समय ठंडा पड़ गया जब 32वें मिनट में टॉन्गलेनलाल चोगलोई ने अपनी टीम का खाता खोल दिया। तत्पश्चात मध्यातर के तुरंत बाद एस. धनचंद्र सिंह ने गोल किया। इसके साथ ही वाटिका दबाव में आ गई। धनचंद्र ने कुल दो गोल जमाए। एक-एक गोल सीमान विश्वास और डिमगेल ने बांटे। फिलहाल, डीपीएल में वाटिका को सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा है।
रॉयल रेंजर्स ने अपने खराब फॉर्म से उबर कर फ्रेंड्स यूनाइटेड के विरुद्ध शानदार प्रदर्शन जरूर किया लेकिन गोल अंतर बड़ा हो सकता था। बिजॉय, यमन, शिखर औऱ हिमांशु ने बार-बार विपक्षी रक्षापंक्ति को भेदा लेकिन गलत निशानेबाजी के चलते बड़ी जीत नहीं मिल पाई। रॉयल ने 18 मैचों में 31 अंक बना लिए हैं। फ्रेंड्स के 20 मैचों में 21 अंक हैं।