शबाना के चार गोलों से हॉप्स ने अस्मिता कप जीता

  • हॉप्स फुटबाल क्लब ने निर्णायक मुकाबले में भगत सिंह फुटबॉल अकादमी को 4-0 से हराया
  • जानी-मानी तैराक, मीनाक्षी पाहूजा ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया

संवाददाता

अस्मिता खेलो इंडिया महिला फुटबॉल लीग टूर्नामेंट के निर्णायक मुकाबले में हॉप्स फुटबाल क्लब ने भगत सिंह फुटबॉल अकादमी को 4-0 से हरा कर खिताब जीत लिया। चारों गोल स्टार स्ट्राइकर शबाना ने जमाए। शनिवार को राजधानी दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम परिसर में खेले गए एकतरफा मैच में हॉप्स का पलड़ा शुरू से ही भारी रहा। शबाना ने दोनों हाफ में दो-दो दर्शनीय गोल किए। दूसरे स्थान पर गढ़वाल हीरोज रहा।

   अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जानी-मानी तैराक, राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित, दुनियाभर के महासागरों को तैर कर पार करने वाली, लेडी श्री राम कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर मीनाक्षी पाहूजा ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। महिला दिवस पर महिला फुटबालरों को पुरस्कृत करने को मीनाक्षी ने शानदार अनुभव बताया और कहा कि उन्हें छोटी उम्र की खिलाड़ियों ने प्रभावित किया है और खुद भी फुटबॉल से जुड़ने के बारे में सोच रही हैं।

   मीनाक्षी पाहूजा दिल्ली के मॉडर्न स्कूल की छात्रा रही हैं। अपने स्कूली दिनों में उन्होंने ढेरों पदक जीत कर दिल्ली और देश का नाम रोशन किया। स्कूल, कालेज और राष्ट्रीय तैराकी में उनके नाम ढेरों रिकॉर्ड हैं। तत्पश्चात सात समुन्दरों में तैर कर कई रिकॉर्ड बनाए लेकिन अब महिला फुटबॉल से जुड़ना चाहती हैं। हरियाणवी लड़कियों से सुसज्जित हॉप्स फुटबाल क्लब की खिताबी जीत पर रोमांचित मीनाक्षी को सबसे ज्यादा प्रभावित खिलाड़ियों की माताओं की उपस्थिति ने किया।  उन्हें यह जान कर हैरानी हुई कि भारतीय फुटबॉल लगातार पिछड़ रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *