- सुदेवा दिल्ली एफसी ने हिंदुस्तान फुटबॉल क्लब को 6-1 से रौंद डाला
- रॉयल रेंजर्स ने दिल्ली एफसी को 2-0 से हराया
संवाददाता
प्लेयर ऑफ द मैच हिमांशु राय और यमन सिंह के गोलों से रॉयल रेंजर्स ने दिल्ली एफसी को 2-0 से हरा कर डीएसए दिल्ली प्रीमियर लीग 2024-25 में महत्वपूर्ण जीत के साथ अंतिम चार की दौड़ में स्थान बनाए रखा है। दिन के दूसरे मुकाबले में सुदेवा दिल्ली एफसी ने एजाज अहमद की शानदार हैट्रिक से हिंदुस्तान फुटबॉल क्लब को 6-1 से रौंद डाला। जाजो, कमगीनसेल और मोहम्मद सामी ने एक-एक गोल बांटे। विजेता के लिए मोहम्मद एजाज अहमद की हैट्रिक के अलावा जाजो प्रशान, कामगीनसे औऱ मोहम्मद सामी ने एक-एक गोल जमाए। पराजित टीम का गोल लालरोशंगा ने किया।
आज की जीत से रॉयल रेंजर्स ने 21 मैचों में 41, सुदेवा ने 20 में 39 और डीएफसी ने 21 मैचों में 38 अंक जुटा लिए हैं। आज के नतीजों से दिल्ली प्रीमियर लीग के बाकी चार मैचों का रोमांच बढ़ गया है। अंक तालिका में पहले स्थान पर चल रहे सीआईएसएफ प्रोटेक्टर्स, गढ़वाल हीरोज और सुदेवा बेहतर स्थिति में हैँ जबकि लगातार दो मैचों में हारने के बाद दिल्ली एफसी के जीत की सम्भावना किसी बड़े उलटफेर पर निर्भर हैं।