डीएसए सांस्थानिक लीग: डीडीए की रोमांचक जीत

  • दिल्ली ऑडिट और भारतीय खाद्य निगम मुख्यालय के मध्य खेला गया उद्घाटन मैच गोलरहित (0-0) बराबरी पर समाप्त हुआ
  • दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने डीटीसी पर 2-0 की जीत दर्ज की

संवाददाता 

बीते कल के सितारा खिलाड़ियों से सजे दिल्ली ऑडिट और भारतीय खाद्य निगम मुख्यालय के मध्य खेला गया डीएसए सांस्थानिक फुटबॉल लीग का उद्घाटन मैच गोलरहित (0-0) बराबरी पर समाप्त हुआ। ईस्ट विनोद नगर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स मैदान पर खेले गए दूसरे मैच में दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने आकाश बिष्ट और विवेक के गोलों से डीटीसी पर 2-0 की जीत दर्ज की। पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर और कोच अनादि बरुआ ने लीग का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर डीएसए के कोषाध्यक्ष लियाकत अली, उपाध्यक्ष रिजवान-उल-हक, पूर्व पदाधिकारी मगन सिंह पटवाल, हेमचंद और स्टेडियम मैनेजर शिवलोचन प्रसाद उपस्थित थे। आज खेले गए मैचों में गोल्डी, सुशील, विक्रमजीत, माइकल राज, राजू बिष्ट आदि पूर्व खिलाड़ी धीमी रफ्तार के साथ एक्शन में नजर आए। पिछले कई सालों से विभिन्न विभागों में खिलाड़ियों की भर्ती नहीं हो पाई है। ऐसे में मजबूरन वेटरन खिलाड़ियों को मैदान में उतरना पड़ रहा है। गुरुवार, 27 मार्च को तीन मैच खेले जाएंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *