- रेंजर्स स्पोर्ट्स क्लब ने नॉर्दन यूनाइटेड एफसी को 1-1 की बराबरी पर रोका
- एम2एम (M2M) फुटबॉल क्लब ने अहबाब फुटबॉल क्लब को 1-0 से हराया
संवाददाता
रेंजर्स स्पोर्ट्स क्लब ने नॉर्दन यूनाइटेड एफसी को 1-1 की बराबरी पर रोककर डीएसए सीनियर डिवीजन लीग में महत्वपूर्ण अंक झटक लिया। रेंजर्स के लिए बढ़त दिलाने वाला गोल प्लेयर ऑफ द मैच हर्ष तोमर ने जमाया, जिसे नितेश शर्मा ने बराबर किया। दिन के पहले मुकाबले में बंशनलांग के गोल से एम2एम (M2M) फुटबॉल क्लब ने अहबाब फुटबॉल क्लब को 1-0 से हराकर लीग में अपना अभियान शुरू किया।
लीग का पहला मैच बेहद नीरस और उबाऊ रहा। लगा जैसे कोई दोस्ताना मैच खेला जा रहा हो। बंगाल, मणिपुर, मेघालय और सिक्किम के खिलाड़ियों से सजी दोनों टीमों ने बेहद सुस्त और उबाऊ फुटबाल खेलकर शुरुआती मुकाबले को संदेहास्पद बनाया लेकिन दिन के दूसरे मैच में अनुभव पर युवा खिलाड़ी भारी पड़े। कागजों पर दमदार लग रहे नॉर्दन यूनाइटेड एफसी को रेंजर्स स्पोर्ट्स क्लब ने हैरान-परेशान करते हुए बराबरी के साथ खाता खोला। लेकिन दबदबा रेंजर्स का रहा जिसके युवा और कम चर्चित खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन से प्रतिद्वन्दवी को दबाव में रखा। रेंजर्स के कुछ निशाने लक्ष्य से दूर रहे वरना बड़े बजट वाली टीम को पहला ही मैच भारी पड़ सकता था।