सांस्थानिक फाइनल: मुकाबला जोश और अनुभव का

  • फाइनल सोमवार, 21अप्रैल को सुबह नौ बजे राजधानी के डॉ. भीम राव अम्बेडकर स्टेडियम में मौजूदा विजेता एफसीआई उत्तर क्षेत्र और नॉर्दन रेलवे भिड़ेंगे

संवाददाता

डीएसए सांस्थानिक लीग का फाइनल सोमवार, 21अप्रैल को सुबह नौ बजे राजधानी के डॉ. भीम राव अम्बेडकर स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें मौजूदा विजेता भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) उत्तर क्षेत्र का मुकाबला उत्तर रेलवे से होगा। जीत किसी की भी हो लेकिन खाद्य निगम के वेटरन खिलाड़ियों से सजी  और कोच रवि राणा द्वारा प्रशिक्षित टीम का फाइनल में पहुंचना पहले ही बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। खाद्य निगम एक और खिताब जीत जाए तो हैरानी नहीं होगी क्योंकि उसके बड़ी उम्र के खिलाड़ियों में दमखम और सूझबूझ है। दूसरी तरफ रेलवे के खिलाड़ी युवा और उत्साही हैं लेकिन फिलहाल रेलकर्मी अब तक छाप नहीं छोड़ पाए हैं। टीम प्रमुख मुक्केबाजी कोच द्रोणाचार्य जयदेव बिष्ट भी अब तक नई भर्ती से संतुष्ट नहीं हैं लेकिन उन्हें उम्मीद है कि उनके खिलाड़ी फाइनल में अपना श्रेष्ठ देंगे और खिताब भी जीत सकते हैं।   

  

  सेमीफाइनल मुकाबलों में एफसीआई उत्तर क्षेत्र ने कस्टम एन्ड सेंट्रल एक्साइज को 1-0 से पराजित किया था जबकि नॉर्दन रेलवे ने ईएसआईसी को 1-0 से से परास्त किया था। ईएसआईसी के अनुभवी खिलाड़ी छाप छोड़ने में सफल रहे लेकिन सेमीफाइनल में नॉर्दन रेलवे से पार नहीं पा सके थे। अब रेलवे को एक और अनुभवी और शानदार रिकॉर्ड वाले प्रतिद्वन्दवी से निपटना है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *