- डीएसए महिला प्रीमियर लीग में रॉयल रेंजर्स ने सिटी एफसी पर 3-0 से शानदार जीत दर्ज की और हंस कैपिटल एफसी ने ईव्स स्पोर्ट्स क्लब को 4-2 से हराया
- डीएसए ‘ए’ डिवीजन में द ड्रीम टीम ने उत्तराखंड फुटबॉल क्लब को 2-0 से पराजित किया
संवाददाता
डीएसए महिला प्रीमियर लीग में रॉयल रेंजर्स और हंस कैपिटल फुटबॉल क्लब ने अपने मुकाबले जीतक पूरा तीन अर्जित किए। अनीता की शानदार हैट्रिक की मदद से रॉयल रेंजर्स ने सिटी एफसी पर 3-0 से शानदार जीत दर्ज की। राजधानी दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम परिसर में खेले गए दिन के पहले मैच में हंस कैपिटल फुटबॉल क्लब ने ईव्स स्पोर्ट्स क्लब पर 4-2 की जीत दर्ज की। हंस कैपिटल की जीत में प्लेयर ऑफ द मैच सृष्टि कुमारी ने दो दर्शनीय गोल किए और वी चिंग एवं पायल ने एक-एक गोल बांटे। पराजित टीम ईव्स के गोल नैंसी और नेहा ने जमाए।
डीएसए ‘ए’ डिवीजन के एक मैच में आशुतोष के दो दर्शनीय गोलों से द ड्रीम टीम ने उत्तराखंड फुटबॉल क्लब को 2-0 से पराजित किया। विजेता टीम ने अधिकांश समय दबदबा बनाया लेकिन आधा दर्जन आसान मौके गंवाए। वरना जीत का अंतर बड़ा हो सकता था। डॉ. बीआर अम्बेडकर स्टेडियम में खेले गए सीनियर डिवीजन लीग के मैच में एमिटी इंडियन नेशनल फुटबॉल क्लब ने अहबाब एफसी को 5-3 से हराया। रोमांचक मुकाबले में विजेता टीम के लिए विकास दलाल और विनय ने दो-दो और तनिश ने एक गोल किया। अहबाब के गोल टी मिसाओ, मंगते और एल बेंजमीन ने बांटे।
इन दिनों दिल्ली सॉकर एसोसिएशन (डीएसए) देश की राजधानी में विभिन्न तरह की लीग का आयोजन कर रही है। दिल्ली फुटबॉल लीग में फिलहाल विमेंस डीपीएल, पुरुषों की ‘ए’ डिवीजन और सीनियर डिवीजन लीग एक साथ खेली जा रही हैं। इन लीगों के मुकाबलों का आयोजन जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम और डॉ. बीआर अम्बेडकर स्टेडियम मैदानों पर किया जा रहा है।