इंस्टिट्यूशनल लीग: उत्तर रेलवे बनी चैंपियन

  • नॉर्दन रेलवे ने डॉ. बीआर अम्बेडकर स्टेडियम में खेले गए फाइनल में भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) उत्तर क्षेत्र को 2-1 से हराया

संवाददाता

नॉर्दन रेलवे डीएसए इंस्टिट्यूशनल फुटबाल लीग की नई चैंपियन बन गई हैं। नॉर्दन रेलवे ने डॉ. बीआर अम्बेडकर स्टेडियम में खेले गए फाइनल में भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) उत्तर क्षेत्र को 2-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया। उत्तर रेलवे के लिए जितेंद्र राणा और विरेंद्र ने गोल किए, जबकि पराजित टीम का इकलौता गोल मिलिंद नेगी ने जमाया। तेज गर्मी और पचास पार के खिलाड़ियों की मौजूदगी के चलते खाद्य निगम ने युवा प्रतिद्वंद्वी टीम को जमकर टक्कर दी लेकिन उसका प्रतिरोध तब हल्का पड़ गया जब कई शानदार बचाव करने वाले गोलकीपर तुषार के रिबाउंड पर बदलू खिलाड़ी विरेंद्र को आसान गोल करने का मौका मिल गया।

उप-विजेता एफसीआई उत्तर क्षेत्र के लिए संतोष की बात यह रही कि उसने 56 पार के छह खिलाड़ियों के मैदान में रहते हाल फिलहाल कॉलेज पास करके रेलवे ज्वाइन करने वाली युवा टीम को कड़ी टक्कर दी। युवा मिलिंद नेगी और पियूष भंडारी के अलावा एफसीआई उत्तर क्षेत्र पर बाकी खिलाड़ियों की बड़ी उम्र भारी पड़ी। मिलिंद का शानदार गोल मैच का आकर्षण रहा।

   कोच रवि राणा, सजीव भल्ला, भूपेंदर रावत, योगेश, त्रिलोक बिष्ट, जोगिंदर रावत, मेहताब जैसे खिलाड़ी सालों पहले खाद्य निगम के स्टार थे। अब उनके स्थान पर नई भर्ती का वक्त आ गया है। हालांकि विजेता नॉर्दन रेलवे ने लगभग दर्जन भर नए खिलाड़ियों को नियुक्त किया है लेकिन खिताबी जीत के बावजूद उनका प्रदर्शन चैंपियनों जैसा नहीं रहा। खासकर, फॉरवर्ड लाइन में तालमेल की कमी नजर आई। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *