- संघर्षपूर्ण फाइनल में खालसा कॉलेज ने पेनल्टी शूटआउट के जरिये श्याम लाल कॉलेज को 3-2 से पराजित किया
- महिलाओं के फाइनल में दिल्ली यूनिवर्सिटी एल्युमिना ने इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेज को 4-3 से हराकर खिताबी जश्न मनाया
संवाददाता
नई दिल्ली। मेजबान श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज और दिल्ली यूनिवर्सिटी एल्युमिना ने पीएसपीबी चौथे बाबा दीप सिंह हॉकी टूर्नामेंट में क्रमश: पुरुष व महिला वर्ग खिताब जीत लिया है। खालसा कॉलेज ने कांटे की टक्कर के दौरान पेनल्टी शूटआउट तक खिंचे फाइनल में श्याम लाल कॉलेज को 3-2 से पराजित किया। महिलाओं के फाइनल में दिल्ली यूनिवर्सिटी एल्युमिना ने इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेज को 4-3 से हराकर खिताबी जश्न मनाया।
फाइनल मैच के दौरान श्याम लाल कॉलेज और खालसा कॉलेज के बीच जमकर संघर्ष हुआ और दोनों टीमें निर्धारित समय तक 2-2 की बराबरी पर रहीं। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट हुआ जिसमे खालसा कॉलेज 3-2 से जीत गया। पेनल्टी शूटआउट के दौरान खालसा कॉलेज की जीत में मोहित, पवन, अंकित ने गोल किए और श्याम लाल कॉलेज से जितेश और नवीन ने गोल दागे। इस मुकाबले का प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड खालसा के खिलाड़ी दानिश अंसारी को मिला।
टूर्नामेंट का बेस्ट गोलकीपर का अवॉर्ड खालसा कॉलेज के ऋषभ को मिला, बेस्ट फुल बैक का अवॉर्ड खालसा कॉलेज के हर्ष तेवतिया, बेस्ट मिडफील्डर का अवॉर्ड श्याम लाल कॉलेज के नवीन बिधूड़ी, बेस्ट फॉरवर्ड का अवार्ड हंसराज कॉलेज के सागर और मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर का अवॉर्ड श्याम लाल कॉलेज के प्रियांशु को मिला। पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि मिस रणजीत गिल, डायरेक्टर हॉकी इंडिया, इंडियन हॉकी प्लेयर हरजीत सिंह, गौतम वढेरा, ज्वाइंट सेक्रेटरी पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड और एसजीटीबी खालसा कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर गुरमोहिंदर सिंह और डायरेक्टर, फ़िज़िकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स इंदरप्रीत कौर नंदा ने किया।
महिला वर्ग के फाइनल में दिल्ली यूनिवर्सिटी एल्युमिना ने इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेज को 4-3 से हराया। विजेता टीम दिल्ली यूनिवर्सिट एल्युमिना की तरफ से विधि कोली ने दो गोल और सोनिका व सोनाली ने एक-एक गोल किया। इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेज से पिंकी, सोमवती और कंचन ने एक-एक गोल किया। प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिल्ली यूनिवर्सिटी एल्युमिना की विधि कोली को मिला। विजयी टीम की शीतल शर्मा को बेस्ट गोलकीपर, मनिता को बेस्ट डिफेंडर, सोनाली को बेस्ट मिडफील्डर का अवॉर्ड और इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट की सोमवती को बेस्ट फॉरवर्ड और कंचन को मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर का अवॉर्ड मिला।