- डीएसए विमेंस प्रीमियर लीग में हॉप्स फुटबॉल क्लब ने हंस कैपिटल को 5-0 से रौंदा जबकि सिग्नेचर फुटबॉल क्लब ने ईव्स स्पोर्ट्स क्लब को 1-0 से हराया
- ‘ए’ डिवीजन में उत्तराखंड एफसी ने विक्ट्री एफसी को 9-0 से रौंदा, शास्त्री एफसी ने अजमल एफसी पर 3-0 की जीत दर्ज की और द ड्रीम टीम ने शास्त्री एफसी को 4-0 से धो डाला
- अंडर 17 दिल्ली यूथ लीग में जुबा संघा ने आरआर एफसी को 10-0 से करारी शिकस्त दी
संवाददाता
हॉप्स और सिग्नेचर फुटबॉल क्लब ने अपने मुकाबले जीतकर डीएसए विमेंस प्रीमियर लीग में पूरे तीन अंक अर्जित किए। राजधानी दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम परिसर में खेले गए मुकाबलों में हॉप्स फुटबॉल क्लब ने हंस कैपिटल को 5-0 से रौंद डाला जबकि सिग्नेचर फुटबॉल क्लब ने ईव्स स्पोर्ट्स क्लब को 1-0 से हराया। हॉप्स की जीत का आकर्षण प्लेयर ऑफ द मैच संतोष के दो शानदार गोल रहे और उनके अलावा हिमांशी, पूजा और शैलजा ने एक-एक गोल किए। सिग्नेचर की प्लेयर ऑफ द मैच लक्ष्मी ने मुकाबले का इकलौता गोल दागा।
जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए ‘ए’ डिवीजन के एकतरफा मुकाबले में उत्तराखंड फुटबॉल क्लब ने विक्ट्री फुटबॉल क्लब को 9-0 से रौंद डाला। मैच का आकर्षण करण सिंह थापा और जांगुणो खोगसाई की हैट्रिक रही। इन दोनों के अलावा नितिन राय, लोवीश सचदेवा और रामलीमामा ने उत्तराखंड के लिए एक-एक गोल किया।
‘ए’ डिवीजन के अन्य मुकाबलों में होकिप के दो शानदार गोलों की मदद से शास्त्री फुटबॉल क्लब ने अजमल फुटबॉल क्लब पर 3-0 की शानदार जीत दर्ज की। एक गोल वंशलांग ने जमाया। द ड्रीम टीम ने सूरज विजय, आशुतोष, विपुल सिंह और करण नायर के गोलों से शास्त्री फुटबॉल क्लब को 4-0 से धो डाला। उधर, अंडर 17 दिल्ली यूथ लीग में जुबा संघा ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए आरआर एफसी को 10-0 से करारी शिकस्त दी।