गुरु हनुमान को याद किया: महासिंह राव

संवाददाता
आज, दिनांक 24 मई 2025 को पदम श्री द्रोणाचार्य गुरु हनुमान जी की 26वीं पुण्य तिथि के ऊपर गुरु हनुमान अखाड़ा शक्ति नगर दिल्ली 7 उनकी पुण्य तिथि बड़ी धूमधाम से मनाई गई। सुबह 8:30 बजे से 10:00 बजे तक हवन का कार्यक्रम किया गया और उसके बाद में शुद्ध देसी घी का प्रसाद वितरण किया गया। महाबली सतपाल पहलवान ने अखाड़े के सभी पहलवानों को अपने सम्बोधन से मार्गदर्शित किया और कहा कि आज हम जो भी जिस उचाई पर है वह सब गुरु हनुमान जी के आशीर्वाद की देन है। पदमश्री अर्जुन अवार्डी डीफ ओलिमिक्स के सवर्ण पदक विजेता पहलवान वीरेंद्र सिंह गूंगा भी उपस्थित समारोह में शामिल हुए।
कार्यक्रम को सफल बनाने में गुरु हनुमान जी के जितने भी पुराने शिष्य, अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय सभी पहलवान ने भाग लिया, गुरु हनुमान चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष पदम भूषण व पदम श्री द्रोणाचार्य अर्जुन पुरस्कार विजेता ओलंपियन महाबली सतपाल पहलवान जी, संचालक द्रोणाचार्य महा सिंह राव, गुरु हनुमान अखाड़े के इंचार्ज ओलंपियन अर्जुन अवार्डी पहलवान राजीव तोमर, सिलु अंतरराष्ट्रीय पहलवान वरिष्ठ कोच, चरण दास पहलवान जी, अंतरराष्ट्रीय कोच साहब सिंह, कोच संजय, साई कोच सूरज, कोच सत्यवान, अंतरराष्ट्रीय पहलवान दिलबाग सिंह बागे, भारत केसरी भीम अवार्डी अन्तर्राष्ट्रीय पहलवान नवीन मोर, विजेन्द्र दहिया ओम पहलवान महासचिव नेट बॉल, अंतरराष्ट्रीय नासिर पहलवान भारत केसरी, भारत केसरी संजय पहलवान, भारत केसरी विक्रांत पहलवान, भारत केसरी कलुआ गुर्जर अंतरराष्ट्रीय पहलवान, भारत केसरी जोंटी पहलवान अंतरराष्ट्रीय पहलवान एशिया स्वर्ण पदक विजेता, अंतरराष्ट्रीय पहलवान बसंत, एशिया जूनियर स्वर्ण पदक विजेता भारत कुमार सचिन राठी पहलवान,गुरु हनुमान चैरिटेबल ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष बालकिशन गुप्ता जी, विष्णु पहलवान जी,थानाप्रभारी रमेश कौशिक ,अशोक देवरा विधायक मॉडल टाउन भाजपा, सूर्य प्रकाश खत्री विधायक तिमारपुर भाजपा,सभी ने ताहे दिल से गुरु हनुमान की पुण्य तिथि के आयोजन में भाग लिया। गुरु जी के मार्गदर्शन पर चलकर गुरु हनुमान अखाड़े को आगे बढ़ाने के लिए सब ने संकल्प लिया आने वाले ओलंपिक में गुरु हनुमान उखाड़े का कोई ना कोई पहलवान जरूर जाएगा।