मद्रास सीसी ने सेमीफाइनल में जगह बनाई
- मद्रास क्रिकेट क्लब ने यॉर्क्स क्रिकेट एकेडमी को चार रन से हराया
- मद्रास सीसी की जीत में शानदार अर्धशतक जड़ने के लिए सार्थक रंजन (34 गेंदों में 4 चौके, 6 छक्का, 62 रन) को किमाती एवं स्पोर्ट्स पैंथर-क्रिक विलोफॉरयू मैन ऑफ द मैच प्रदान किया गया
संवाददाता
नई दिल्ली: मद्रास क्रिकेट क्लब ने 50वें ऑल इंडिया गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल टूर्नामेंट (रजि.) 2025 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। मद्रास क्रिकेट क्लब ने दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में यॉर्क्स क्रिकेट एकेडमी को 4 रन की शिकस्त दी। मद्रास क्रिकेट क्लब की जीत में शानदार अर्धशतक के लिए सार्थक रंजन (34 गेंदों में 4 चौके, 6 छक्का, 62 रन) को किमाती एवं स्पोर्ट्स पैंथर-क्रिक विलोफॉरयू मैन ऑफ द मैच अवार्ड आयोजन समिति के महासचिव विशाल कटयाल एवं पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी सोनू शर्मा ने प्रदान किया। सिद्धांत शर्मा को एसजी फाइटर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
बुधवार को सेंट स्टीफेन ग्राउंड, मोरी गेट में गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल सोसाइटी (रजि.) द्वारा आयोजित किए जा रहे 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे क्वार्टर मुकाबले में यॉर्क्स क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और फील्डिंग करने का फैसला किया। लिहाजा, मद्रास क्रिकेट क्लब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में नौ विकेट पर 214 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। मद्रास सीसी के लिए टॉप स्कोरर सार्थक रंजन (34 गेंदों में 4 चौके, 6 छक्का, 62 रन) ने अर्धशतक जड़ा जबकि प्रियांशु विजयरण (43), अनमोल (28) और केशव सिंह (27 रन) उपयोगी पारियां खेलीं। यॉर्क्स क्रिकेट एकेडमी के लिए आदित्य यादव (31/2) और सिद्धांत शर्मा (40/2) ने दो-दो और कमल (36/1) और शुभम सैनी (45/1) ने एक-एक विकेट हासिल किए।
जवाब में 215 रनों के लक्ष्य का पीछे करते हुए यॉर्क्स क्रिकेट एकेडमी 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 210 रन बना पाई और मात्र चार रन से मैच हार गई। यॉर्क्स सीसी के लिए टॉप स्कोरर सिद्धांत शर्मा (27 गेंदों में 4 चौके, 5 छक्के, 59 रन) ने अर्धशतक जड़ा जबकि दीपांशु फोरे (47), अभिजीत शर्मा (29) और रोहन राणा (27 रन) ने उपयोगी पारियां खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। मद्रास सीसी की तरफ से वैभव कांडपाल (24/2), तेजस बारोका (28/2) और रोहित चोपड़ा (59/2) को दो-दो विकेट मिले।
संक्षिप्त स्कोर:- मद्रास क्रिकेट क्लब 20 ओवर में नौ विकेट पर 214 रन (सार्थक रंजन 62, प्रियांशु विजयरण 43, अनमोल 28, केशव सिंह 27, आदित्य यादव 31/2, सिद्धांत शर्मा 40/2, कमल 36/1, शुभम सैनी 45/1)। यॉर्क्स क्रिकेट एकेडमी 20 ओवर में आठ विकेट पर 210 रन (सिद्धांत शर्मा 59, दीपांशु फोरे 47, अभिजीत शर्मा 29, रोहन राणा 27, वैभव कांडपाल 24/2, तेजस बारोका 28/2, रोहित चोपड़ा 59/2)।

वरिष्ठ पत्रकार