डीपीएस आर.के. पुरम और गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल फरीदाबाद ने जीते ओरिएंटल कप2025 के खिताब
- ओलंपियन ज़फ़र इक़बाल डॉ. अंबेडकर स्टेडियम में आयोजित समापन समारोह में मुख्य अतिथि थे और उन्होंने विजेताओं को पुरस्कृत किया
- भारी बारिश के कारण मैच कमिश्नर ने कोचों और आयोजकों के साथ परामर्श कर दोनों फाइनल मुकाबलों को पेनल्टी शूटआउट के जरिए संपन्न कराने का निर्णय लिया
- गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, फरीदाबाद ने दो बार की चैंपियन संस्कृति स्कूल को 4–3 की कड़ी पेनल्टी शूटआउट में हराकर बालिका वर्ग का खिताब जीता
- बालक वर्ग के फाइनल में डीपीएस आर.के. पुरम ने मदर्स इंटरनेशनल स्कूल को 5–4 की रोमांचक शूटआउट में हराकर खिताब पर कब्जा जमाया
- विजेता टीमों को ₹1,00,000 की नकद राशि और ओरिएंटल कप ट्रॉफी प्रदान की गई, जबकि उप-विजेता टीमों को ₹50,000 नकद दिए गए
संवाददाता
नई दिल्ली, 29 जुलाई 2025: दिल्ली पब्लिक स्कूल, आर.के. पुरम और गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, फरीदाबाद ने ओरिएंटल कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का क्रमश: बालक व बालिका वर्ग का खिताब जीत लिया। मंगलवार को बारिश के बीच टूर्नामेंट का समापन डॉ. बीआर अंबेडकर स्टेडियम में बेहद रोमांचक और भावनात्मक क्षणों के साथ हुआ। भारी बारिश ने आयोजकों की चिंता बढ़ा दी थी और छात्र खिलाड़ियों की सुरक्षा व खेल भावना को ध्यान में रखते हुए, मैच कमिश्नर ने कोचों और आयोजकों के साथ परामर्श कर दोनों फाइनल मुकाबलों को पेनल्टी शूटआउट के जरिए संपन्न कराने का निर्णय लिया।
टूर्नामेंट के अंतिम दिन 1980 मास्को ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान जफर इकबाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विजेता टीमों को ₹1,00,000 की नकद राशि और ओरिएंटल कप ट्रॉफी प्रदान की गई, जबकि उप-विजेता टीमों को ₹50,000 नकद दिए गए। साथ ही, विजेता कोच को ₹30,000 और उप-विजेता कोच को ₹15,000 की प्रोत्साहन राशि दी गई।
पूर्व हॉकी स्टार ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा, “मैं श्री फरीद बक्शी और ओरिएंटल स्ट्रक्चरल इंजीनियर्स (ओएसई) की टीम को इतनी प्रभावशाली और सुव्यवस्थित प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए हार्दिक बधाई देता हूँ। इस प्रकार की पहलें जमीनी स्तर पर फुटबॉल को बढ़ावा देने और नई खेल प्रतिभाओं को उभारने में अहम भूमिका निभाती हैं।” जफर इकबाल ने विजेता और उप-विजेता दोनों टीमों को उनके जज्बे और प्रदर्शन के लिए बधाई दी।
बालिका वर्ग के फाइनल में गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, फरीदाबाद ने दो बार की चैंपियन संस्कृति स्कूल को 4–3 की कड़ी पेनल्टी शूटआउट में हराकर इतिहास रच दिया। फरीदाबाद की ओर से पलक, निधि, तनिशा और सौम्या ने सटीक निशानेबाजी की, जबकि संस्कृति स्कूल की ओर से अदिति चमोली, अमीना अब्दाली और अज़ैरा बजाज ने गोल किए।
बालक वर्ग के फाइनल में डीपीएस आर.के. पुरम ने मदर्स इंटरनेशनल स्कूल को 5–4 की रोमांचक शूटआउट में हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। डीपीएस के लिए अर्हन गुप्ता, आयुष रंजन, अफराज तैयक, आरव पहवा और कार्तिक कश्यप ने पेनल्टी को गोल में बदला। वहीं मदर्स इंटरनेशनल स्कूल की ओर से अमोघ शांडिल्य, दैविक बजगोत्रा, ध्रुव तुली और त्रिग्य चतुर्वेदी ने सफल प्रयास किए।
यह टूर्नामेंट 21 जुलाई से 29 जुलाई 2025 के बीच आयोजित किया गया था, जिसमें दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न स्कूलों से कुल 36 टीमों ने भाग लिया। इनमें 24 बालक वर्ग की और 12 बालिका वर्ग की टीमें थीं।प्रतियोगिता लीग-कम-नॉकआउट प्रारूप में खेली गई और इसे दिल्ली सॉकर एसोसिएशन द्वारा मान्यता प्राप्त थी। इस आयोजन ने राजधानी में स्कूली फुटबॉल को एक संगठित और उच्च स्तर का मंच प्रदान किया है। टूर्नामेंट का आयोजन ओरिएंटल स्ट्रक्चरल इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य प्रायोजन में किया गया, जिसमें सेंट्रल पार्क एस्टेट्स सह-प्रायोजक, ओशन बेवरेजेस हाइड्रेशन पार्टनर और निविया स्पोर्ट्स फुटबॉल पार्टनर के रूप में शामिल थे। इन सभी सहयोगियों की भागीदारी से ओरिएंटल कप हर वर्ष अपनी पहुँच और प्रतिष्ठा में वृद्धि करता जा रहा है।
अंतिम परिणाम – ओरिएंटल कप 2025
बालक वर्ग-
· विजेता: दिल्ली पब्लिक स्कूल, आर.के. पुरम, कोच: श्री गोवर्धन साहू
· उप-विजेता: मदर्स इंटरनेशनल स्कूल, कोच: श्री सचिन रावत
बालिका वर्ग-
· विजेता: गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, फरीदाबाद, कोच: श्री इंदरजीत एवं सुश्री प्रीति
· उप-विजेता: संस्कृति स्कूल, कोच: श्री केशव चंद्र दुकलान

वरिष्ठ पत्रकार