October 12, 2025

sajwansports

sajwansports पर पड़े latest sports news, India vs England test series news, local sports and special featured clean bold article.

दुबई में दम दिखाएगी रियल कबड्डी लीग: 2025 में वैश्विक मंच पर भारत का स्वदेशी खेल

संवाददाता

दुबई, 20 सितंबर 2025: भारतीय कबड्डी को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए रियल कबड्डी लीग (आरकेएल) दिसंबर 2025 में दुबई में अपने पहले अंतरराष्ट्रीय संस्करण के साथ इतिहास रचने को तैयार है। भारत, ईरान, बांग्लादेश, यूएई और ऑस्ट्रेलिया की टीमें इस प्रतिष्ठित खिताब के लिए एक विश्व-स्तरीय इनडोर एरिना में जोरदार टक्कर देंगी। शुभम चौधरी द्वारा स्थापित आरकेएल, जमीनी स्तर की प्रतिभाओं को निखारने और कबड्डी को वैश्विक मंच पर स्थापित करने का एक सशक्त मिशन है। लीग के एम्बेसडर, युवा आइकन रणविजय सिंह और कबड्डी दिग्गज राहुल चौधरी इस स्वदेशी खेल को दुनिया भर में लोकप्रिय बनाने के लिए कटिबद्ध हैं। सिंह ने कहा, “कबड्डी में वैश्विक खेल बनने की पूरी क्षमता है, और हम इसे दुबई में साकार करेंगे।” वहीं, चौधरी ने उत्साह जताते हुए कहा, “यह लीग युवा प्रतिभाओं को चमकने का मौका देगी और कबड्डी को गाँवों से वैश्विक मंच तक ले जाएगी।”

   लीग को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संरक्षकों का मजबूत समर्थन प्राप्त है। शिवसेना-एनडीए के राष्ट्रीय समन्वयक डॉ. अभिषेक वर्मा ने कहा, “कबड्डी भारत की संस्कृति और टीम वर्क का प्रतीक है। आरकेएल के माध्यम से हम इसे विश्व मंच पर ले जा रहे हैं।”  वहीं, प्रमुख अमीराती व्यवसायी और वैश्विक संरक्षक राशिद अल हब्तूर ने कबड्डी की सांस्कृतिक शक्ति की सराहना करते हुए कहा, “यह खेल संस्कृतियों को जोड़ता है और युवाओं को प्रेरित करता है।”

   दुबई स्पोर्ट्स काउंसिल के सहयोग से आयोजित एक सफल प्रदर्शनी मैच के बाद, आरकेएल-इंटरनेशनल अब पूर्ण रूप से तैयार है। आधुनिक प्रोडक्शन और मनोरंजन के साथ यह आयोजन दर्शकों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव होगा। संस्थापक शुभम चौधरी ने कहा, “आरकेएल सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि कबड्डी को वैश्विक मंच पर उसका हक दिलाने का आंदोलन है।” दिसंबर 2025 में होने वाला यह उद्घाटन संस्करण कबड्डी की वैश्विक यात्रा में एक मील का पत्थर साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *