भारतीय कप्तान शुभमन गिल नज़र आए नए अंदाज में
- शुभमन गिल तसवा के ब्रांड एम्बेसडर बने, और यह उनका किसी वेडिंग वियर ब्रांड के साथ पहला जुड़ाव है
संवाददाता
नई दिल्ली, 24 अक्टूबर, 2025: भारतीय टेस्ट व वनडे टीम के करिश्माई कप्तान शुभमन गिल ने आधुनिक भारतीय मेंसवियर ब्रांड तसवा के साथ अपनी नई साझेदारी की घोषणा की है। तसवा, आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड और मशहूर डिज़ाइनर तरुण तहिलियानी का एक सहयोगी ब्रांड है। डायनेमिक और बेहद स्टाइलिश शुभमन गिल को तसवा का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया है, और यह उनका किसी वेडिंग वियर ब्रांड के साथ पहला जुड़ाव है।
पीढ़ियों से भारतीय शादियों को समाज की अपेक्षाओं और पारिवारिक परंपराओं से परिभाषित किया जाता रहा है। लेकिन आज, जोड़े अपनी खुद की कहानियाँ लिख रहे हैं — जहाँ विभिन्नताओं को अपनाया जाता है और व्यक्तित्व का उत्सव मनाया जाता है। तसवा इसी बदलाव का प्रतीक है — यह ऐसा परिधान प्रस्तुत करता है जो प्रीमियम, आधुनिक और डिज़ाइनर-प्रधान है, फिर भी भारत की सांस्कृतिक समृद्धि से जुड़ा हुआ है। ब्रांड की फिलॉसफी स्पष्ट है: शादी दो बराबर व्यक्तियों की साझेदारी है, जहाँ दो दुनियाएँ अर्थपूर्ण तरीक़े से एक साथ आती हैं।

भारतीय क्रिकेट जगत के सबसे चमकते सितारों में से एक शुभमन गिल को लेकर तैयार किए गए इस कैंपेन में इसी भावना को जीवंत किया गया है। यह शादी को एक प्रदर्शन नहीं, बल्कि एक सच्ची यात्रा के रूप में दिखाता है — जो ख़ुशी, प्यार, देखभाल और आत्मीयता से भरी है। आत्मविश्वासी, महत्वाकांक्षी और प्रगतिशील पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करते हुए, गिल वही मूल्य दर्शाते हैं जिन पर तसवा खड़ा है — संस्कृति में जड़ें रखते हुए आधुनिकता, और ऐसा सौंदर्यबोध जो व्यक्तिगत पसंद व साझेदारी को प्रतिबिंबित करता है।
शुभमन गिल ने अपने विचार साझा करते हुए कहा, “तसवा के साथ मेरा जुड़ाव मेरे लिए खास है। जैसे मैदान पर हर पारी संतुलन, आत्मविश्वास और अभिव्यक्ति से जुड़ी होती है, वैसे ही शादी भी होती है। तसवा का संदेश — प्यार को अपनी पहचान और सहजता के साथ मनाना, परंपरा का सम्मान करते हुए — मुझे बहुत पसंद आया। मैं इस यात्रा का हिस्सा बनकर उत्साहित हूँ, जहाँ आधुनिक दूल्हे अपने जीवन की सबसे यादगार ‘इनिंग्स’ गरिमा और आत्मविश्वास के साथ खेल सकते हैं।”

तरुण तहिलियानी ने कहा, “तसवा में, हम मानते हैं कि शादियाँ सबसे आत्मीय समारोहों में से एक हैं — जहाँ व्यक्तित्व और परंपरा सहजता से एक हो जाते हैं। शुभमन गिल उस आत्मविश्वासी और प्रगतिशील भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं जिसके लिए हम डिज़ाइन करते हैं। उनके साथ, हम तसवा के उस दृष्टिकोण को आगे बढ़ा रहे हैं जो प्रेम और समानता को उत्कृष्ट डिज़ाइन के माध्यम से मनाता है।”
तसवा के ब्रांड हेड आशीष मुकुल ने कहा, “तसवा हमेशा सिर्फ कपड़ों से बढ़कर एक प्रगतिशील सोच का प्रतीक रहा है। आज की शादियाँ केवल रस्मों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि उनके केंद्र में जोड़ा होता है — जिनके परिवार उनके साथ खुशी से शामिल होते हैं। शुभमन गिल के ब्रांड एम्बेसडर बनने से हमें नई पीढ़ी के जोड़ों के लिए इस दृष्टिकोण को और सशक्त बनाने की प्रेरणा मिलेगी।”

वरिष्ठ पत्रकार
