हमारी बेटियां दमदार प्रदर्शन कर रही हैं!
- पूर्व फेडरेशन अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने प्रो लंबे समय बाद मीडिया के सवालों के जवाब दिए
- रेसलिंग लीग के लिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान उन्होंने खुद को कुश्ती प्रेमी और पूर्व कुश्ती फेडरेशन अध्यक्ष के रूप में प्रस्तुत किया
- उन्होंने बताया कि 23 साल के आयुवर्ग में भारतीय महिला पहलवानों की सफलता बताती हैं कि बेटियां सही ट्रैक पर हैं और प्रो रेसलिंग लीग में खेलने से उनके प्रदर्शन में निखार आएगा
राजेंद्र सजवान
“प्रो रेसलिंग लीग छह साल के अंतराल के बाद लौट रही है, जिसमें मेजबान देश के पहलवानों का प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहेगा। इसलिए क्योंकि हमारी बेटियां फिर से अपना श्रेष्ठ दे रही हैं और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अच्छे रिजल्ट आने लगे हैं”, आज यहां प्रो रेसलिंग लीग के लिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए पूर्व फेडरेशन अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने लंबे समय बाद मीडिया के सवालों के जवाब दिए और उम्मीद जतलाई कि 2019 के बाद कोविड महामारी के कारण कुश्ती लीग को बंद करना पड़ा था लेकिन छह साल बाद फिर से शुरू हो रही लीग की कामयाबी को लेकर आश्वस्त हैं। इस अवसर पर फेडरेशन अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष ओलम्पियन जयप्रकाश पहलवान, रेसलिंग लीग के चेयरमैन दयान फारूखी, सीईओ अखिल गुप्ता आदि मौजूद रहे।

बृजभूषण शरण ने लंबे समय बाद मीडिया को फेस किया और सवालों के जवाब दिए। उन्होंने खुद को कुश्ती प्रेमी और पूर्व कुश्ती फेडरेशन अध्यक्ष के रूप में प्रस्तुत किया और पत्रकारों के हर सवाल का जवाब देते हुए कहा कि महिला पहलवान अपेक्षाकृत बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं। फिलहाल 23 साल के आयुवर्ग में उनकी सफलता बताती हैं कि बेटियां सही ट्रैक पर हैं और प्रो रेसलिंग लीग में खेलने से उनके प्रदर्शन में निखार आएगा।

विदेशी कोचों के बारे में पूछे गए सवाल के बारे में उन्होंने कहा कि विदेशी कोच अनेक अवसरों पर अच्छे रिजल्ट देते आए हैं। अतः उन्हें नकारा नहीं जा सकता। हालांकि नेताजी ने नई टीम को अपनी सुविधानुसार काम करने और निर्णय लेने का आह्वान किया लेकिन संवाददाता सम्मेलन में उनका छाए रहना बताता हैं कि नये पदाधिकारी उनके अनुभव का लाभ उठाना चाहते हैं और फेडरेशन में उनका रुतबा शायद पहले से ऊंचा रहेगा। फिर भले ही खुद को पूर्व अध्यक्ष कहें।

