श्याम लाल कॉलेज और साई सेंटर लखनऊ 81वें ऑल इंडिया बुंदेलखंड हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में
- श्याम लाल कॉलेज ने सेमीफाइनल में करमपुर हॉकी एकेडमी को 2-0 से हराया
संवाददाता
चरखारी, बुंदेलखंड: श्याम लाल कॉलेज और साई सेंटर लखनऊ की टीमें 81वें ऑल इंडिया बुंदेलखंड हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में भिड़ेंगी। श्याम लाल कॉलेज ने सेमीफाइनल में करमपुर हॉकी एकेडमी को 2-0 से हराया। श्याम लाल कालेज की जीत में पहला गोल प्रत्यूष सिंह जग्गी ने और दूसरा गोल पंकज ने किया। दूसरे सेमीफाइनल में लखनऊ साई सेंटर ने इटारसी हॉकी क्लब को 2-0 से पराजित किया।

