संतोष ट्रॉफी: दिल्ली टीम की कप्तानी हिमांशु राय को
- दिल्ली का पहला मैच 19 दिसंबर को रेलवे से होगा
संवाददाता
नई दिल्ली: बिहार के बिरसा मुंडा फुटबाल स्टेडियम में 19 दिसंबर से खेली जाने वाली संतोष ट्रॉफी राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने वाली दिल्ली टीम की कप्तानी हिमांशु राय को सौंपी गई है। टीम मैनेजर सुनील दत्त (बैंक ऑफ़ इंडिया) के अनुसार, शिखर शॉ उप-कप्तान होंगे। 19 दिसंबर को दिल्ली रेलवे के विरुद्ध खेल कर अभियान की शुरुआत करेगी। ग्रुप की अन्य टीमें मेजबान झारखण्ड और बिहार हैं। दिल्ली की टीम इस प्रकार है:- करण मक्कड़, नितेश मेहरा, अभिषेक बॉक्सला, ज़ाहिद ज़हूर, विश्वदेव बासुमतारी, नितिन भंडारी, सुमित, आर्यन, प्रांजय सिंह, हिमांशु राय, राहुल रावत, मोईरानगथेम राजेश्वर सिंह, पीयूष भंडारी, केएस शिखर, ध्रुव शर्मा, विपिन, जिगिन, मिलिंद नेगी, एजाज, आशु और कोच दीपांकर शर्मा।

