टर्फ अकादमी की जीत में विज्ञात का दोहरा और अर्जुन का शतक

विज्ञात कपूर के दोहरे शतक (200 रन, 133 गेंद, 25 चौके, एक छक्का) और अर्जुन छाबड़ा के शानदार शतक (133 रन, 68 गेंद, 17 चौके और एक छक्का) तथा मानव राजपूत (3/5) की उम्दा गेंदबाजी की बदौलत टर्फ अकादमी ने स्तालिओंस अकादमी को 326 रनों के भारी अंतर से हराकर टर्फ यूथ कप अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट में जीत दर्ज की।
विज्ञात कपूर को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार टूर्नामेंट के चेयरमैन सचिन खुराना ने प्रदान किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टर्फ अकादमी ने निर्धारित 40 ओवर में तीन विकेट पर 399 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में स्तालिओंस अकादमी की टीम 28.5 ओवर में सिर्फ 73 रन बनाकर आउट हो गयी।